
गुरु पूर्णिमा के अवसर कछौना में सत्संग व भण्डारे का हुआ आयोजन
नैमिष टुडे/संवाददाता
कछौना/ हरदोई रामाश्रम सत्संग मथुरा के तत्वाधान में कछौना कस्बे के एक गेस्ट हाउस में गुरु पूर्णिमा का आयोजन किया गया। जिसमें पूजा पाठ,ध्यान, गीत, वंदना, के साथ भण्डारा का आयोजन किया गया। जिसमें सत्संगी भईया बहनों ने प्रतिभाग कर आध्यात्मिक आनंद में सरावोर हुए। अपने गुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। गुरु पूर्णिमा का महत्व गुरु और शिष्य के पवित्र संबंध का प्रतीक है। हर इंसान के जीवन में कोई ना कोई गुरु होता है गुरु पूर्णिमा के दिन सभी लोगों को अपने गुरु में प्रति सम्मान व्यक्त करना चाहिए। आचार्य गजराज सिंह गुरु जी ने कहा कि मनुष्य के जीवन में गुरु के महत्व को बताया कहा कि परमात्मा प्राप्ति ही मनुष्य के जीवन का उद्देश्य है जो गुरु के बिना संभव नहीं है। आज के भागम भाग जिंदगी की दौड़ में मनुष्य को सुकून नहीं है ऐसे में मनुष्य ध्यान के माध्यम से मन को एकाग्र कर शांति प्राप्त करता है।यह पर्व आध्यात्मिक शिक्षकों, गुरुओं, व मार्गदर्शकों के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर है। इस अवसर पर दूर दराज से सत्संगी भईया बहनों ने प्रतिभा किया।
इस अवसर पर उत्तम गुप्ता,राज किशोर प्रवीण गुप्ता उर्फ लालन, श्याम जी, उमेश सोनी, लालता प्रसाद, संदीप गुप्ता, राधेश्याम, राजकुमार राठौर, उमेश कुमार सिंह, लाल बहादुर सिंह, खेमकरन, रामजी, राज मिश्रा, मोनी सैनी,अर्तिका राठौर, ओपी राठौर अजय गुप्ता, मनमोहन सिंह, आदि सत्संगी भइया बहन मौजूद रहे।