
मिश्रित सीतापुर / सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिश्रित के स्वास्थ्य अधीक्षक डा. प्रखर श्रीवास्तव व्दारा चलाए जा रहे रैकेट इंडिया और जागरण पहल के संयुक्त तत्वाधान में संचालित प्रोग्राम डेटाल बनाएगा स्वास्थ्य इंडिया और डायरिया नेटजीरो कार्यक्रम के अंतर्गत मिश्रित ब्लाक में 9 लीड गुलाबी दीदी के द्वारा 39 बैच गुलाबी दीदियों का प्रशिक्षण पूरा किया गया । प्रशिक्षित लीड गुलाबी दीदी गाँव गाँव जाकर 25 महलाओं की समूह बैठक कर मदर मीटिंग और टीका करण सत्र आदि की जानकारी देगी । मिश्रित ब्लाक से 1000 गुलाबी दीदी का चयन कर उनको डायरिया के प्रति डब्लू एचओ द्वारा सुझाये गए 7 बिन्दुओ पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दे रही हैं । अब तक मिश्रिख ब्लाक में 975 गुलाबी दीदी का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित किया जा चुका है । संस्था द्वारा नुक्कड़ नाटक टीम के माध्यम से गांव के लोगों को डायरिया के प्रति जागरूक किया जा रहा है । यह नुक्कड़ नाटक मिश्रित ब्लाक की 55 ग्राम पंचायतो में आयोजित किया जा चुका है । नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दस्त प्रबंधन हेतु डब्लू एचओ द्वारा सुझाए गए 7 बिंदु साबुन से हाथ धोना , शौचालय को साफ सुथरा रखना , टीकाकरण , स्तनपान , स्वच्छ जल का उपयोग , जिंक और ओ आर एस बनाने के तरीकों को बातायां जा रहा है । मिशन इंद्रधनुष , आशा , आंगनवाड़ी , सेल्फ हेल्प ग्रुप के द्वारा भी लोगों के जागरूक किया जा रहा है । जिसकी देख रेख बी सी अंकित सिंह के द्वारा की जा रही है ।