
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर राजा टोडरमल स्मारक समिति ,राजस्व सुरक्षा सेवादल की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट कचेहरी निकट पुराना आरटीओ ऑफिस सीतापुर मे संपन्न की गई। मासिक बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिवनाथ मिश्रा के द्वारा की गई l बैठक में संगठन के बिस्तार पर चर्चा की गई ,राजा टोडरमल स्मारक समिति राजस्व सुरक्षा सेवादल के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष संजयपुरी ने मासिक बैठक में लखनऊ मंडल अध्यक्ष के पद पर डॉक्टर आरके सिंह व सीतापुर पूर्व सांसद स्वर्गीय जनार्दन प्रसाद मिश्रा की बहू रानू मिश्रा को महिला नगर अध्यक्ष के पद की सदस्यता दी गई । विकासखंड सांडा गोडियन पूरवा गांव को संस्था के द्वारा गोद लिए गए गांव का विकास कार्य नहीं हुआ है। जिन्होंने भारत देश को आजाद करने के लिए कई बार जेल भी गए, जर्माने से दंडित भी किए गए,भारत माता के वीर सपूतों की गोड़ियनपुरवा गांव जन्म स्थली आज भी विकास से कोशो दूर है। गोडियनपुरवा गांव की समस्याओं को बैठक मे बताया, गांव में लाइट तक नहीं पहुंची है ,गांव में बच्चों के पढ़ने के लिए सरकारी विद्यालय नहीं है, न ही आंगनबाड़ी केंद्र बना है। नालियां, रास्ते तक नहीं है। जिम्मेदार अधिकारी जानकर भी अनजान बने हुए है। गांव मे विकास कार्य ठप्प पड़ा हुआ है । बैठक में जिला अध्यक्ष शिवनाथ मिश्रा, नगर प्रभारी खिलाड़ी शाह ,मीडिया प्रभारी सन्तोष कुमार राव, एडवोकेट अरुण कुमार राज ,बी एल सिंह जितेन्द्र कुमार सहित गणमान्य उपस्थित स्थित रहे।