महंत की हत्या की घटना का सफल अनावरण आलाकत्ल सहित अभियुक्ता/ अभियुक्त गिरफ्तार

 

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

सीतापुर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा थाना मिश्रित अंतर्गत दिनांक 29.03.24 को सिधौली-मिश्रित रोड पर ग्राम रूपपुर केसरीपुर गांव जाने वाले मार्ग पर स्थित झाड़ियों में एक बोरे में बंद महंत मनीराम दास पुत्र सियाराम निवासी ग्राम गिरधरपुर थाना बेनीगंज जनपद हरदोई का शव मिलने के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 129/24 धारा 302/201 भा.द.वि में टीमों का गठन कर गहनतापूर्वक विस्तृत जांच/ प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर संलिप्तों की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया था अनावरण का विवरण- अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मिश्रित राजेश यादव के नेतृत्व में आज दिनांक 31.03.2024 को थाना मिश्रित व स्वॉट संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 84 कोसीय एवं पंचकोसीय परिक्रमा में आए महंत मनीराम दास की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए संकलित साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आए संलिप्त अभियुक्तगण 1.अभियुक्ता गंगादेई उर्फ छोटी बिटिया पत्नी स्व0 छंगालाल 2.सोनू पुत्र स्व0 छंगालाल निवासीगण ग्राम भूड़पुरवा थाना मिश्रित जनपद सीतापुर को मिश्रित- सिधौली मार्ग पर भुड़पुरवा मोड़ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद बांका व एक अदद हसिया बरामद कर लिया गया है। मु.अ.सं. 129/24 उपरोक्त से संबंधित मृतक महंत श्री मनीराम दास जो 84 कोसीय एवं पंचकोसीय परिक्रमा मिश्रित आए थे। वापस घर नहीं पहुचने पर दिनांक 26.03.2024 को मृतक का भतीजा (वादी) टाई पुत्र आत्माराम निवासी ग्राम गिरधरपुर थाना बेनीगंज जनपद हरदोई द्वारा प्राप्त तहरीर पर थाना स्थानीय पर गुमशुदगी पंजीकृत की गयी थी। काफी तलाश के बाद दिनांक 29.03.24 को सिधौली-मिश्रित रोड पर ग्राम रूपपुर केसरीपुर गांव जाने वाले मार्ग पर स्थित झाड़ियों में एक बोरे में बंद महंत श्री मनीराम दास का शव मिलने पर गुमशुदगी को मु0अ0सं0 129/24 धारा 302/201 भादवि बनाम उपरोक्त में तरमीम कर अभियोग की विवेचना में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर महंत उपरोक्त की हत्या अभियुक्ता गंगादेई उर्फ छोटी बिटिया व सोनू उपरोक्त द्वारा करना प्रकाश में आने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्ता गंगादेई व मृतक मंहत उपरोक्त के मध्य काफी समय से अवैध संबंध थे। मृतक मंहत उपरोक्त झाड़ फूंक एवं तांत्रिक का भी काम करता था। करीब 01 वर्ष पूर्व गंगा देवी की पुत्री विनीता सोनू के साले सचिन के साथ चली गई थी एवं वर्तमान समय में वही रह रही है इसके अतिरिक्त गंगादेवी के पुत्र सोनू की पत्नी लक्ष्मी भी घर से चली गई थी। इन सब बातों से गंगादेवी व उनका परिवार समाज में अपमानित महसूस करते थे तथा गंगादेवी की पुत्री विनीता व बहू लक्ष्मी का घर से चले जाने का कारण भी मृतक मंहत मनीराम द्वारा की गई तंत्र विद्या को मानते थे। इसके अतिरिक्त महंत मनीराम द्वारा गंगादेवी के साथ बार-बार अवैध संबंध बनाने को लेकर गंगादेवी व उसके पुत्रों द्वारा भी विरोध किया जाता था इसी बात के रंजिशन महंत की हत्या किये जाने के तथ्य प्रकाश में आये हैं। अभियुक्ता व अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद बांका एवम् एक अदद हसिया बरामद कर गिरफ्तार अभियुक्ता व अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है स्वाट/सर्विलांस टीमः-
1.निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह
2.उ0नि0 प्रदीप दूबे
3.उ0नि0 राज बहादूर
4.का0आ0 गुरुपाल सिंह
5.हे0का0 शराफत
6.का0 दीपक रंजन
7.का0 अभिषेक तोमर
8.का0 भूपेन्द्र चौधरी पुलिस टीम–
1.SHO शैलेन्द्र श्रीवास्तव
2.उ0नि0 मोहमम्द खालिद
3.उ0नि0 अरविन्द शुक्ला
4.का0 राजकुमार
5.का0 विनीत मलिक
6.का0 केशव
7.का0 उमेश रजत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: