जिला स्तरीय ग्रुप में प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

सीतापुर जनपद में जिलाधिकारी अनुज सिंह एवम अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह के निर्देशन में उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से जिला आपदा प्रबंधन से प्राधिकरण द्वारा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित विभिन्न प्रकार के के आपदाओं से बचाव हेतु जनपद के ब्लॉक संसाधनो में ग्राम पंचायतों व स्कूल कॉलेजों के अध्यापकों को विगत 9 फरवरी से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था जिसमे शिक्षा विभाग राजस्व विभाग पंचायत विभाग का प्रशिक्षण सम्पन्न हो चुका है इसी क्रम में आज कार्यक्रम के समापन दिवस के अवसर पर विकास भवन में महाविद्यालयों के प्राचार्यों को जागरूकता हेतु जिला स्तरीय ग्रुप में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमें प्रत्येक नागरिक को ‘प्रशिक्षित रहे सुरक्षित रहे’ के साथ मास्टर ट्रेनर जनार्दन मिश्र के द्वारा शीतलहर लोक सुरक्षा से बचाव आंधी,तूफान, भूकंप और बाढ़ जैसी विभिन्न प्रकार की आपदाओं से बचाव के उपायों की जानकारी दी गयी। इसके अलावा आपदा के दौरान क्या करें- क्या ना करें के बारे में बताया गया।
इस मौके पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से जिला आपदा विशेषज्ञ हीरालाल जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपने-अपने कॉलेज स्कूल के बच्चों एवं आसपास के लोगों को तहसील व ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर प्रशिक्षित करते हुए आपदा की स्थिति में बचाव सुरक्षा आदि के उपायों की जानकारी देते हुए जागरूक करें, जिससे आपदाओं के प्रभाव को कम करके जन जीवन को बचाया जा सकेl इस कार्यक्रम मे अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह व जिला आपदा विशेषज्ञ हीरालाल जी मास्टर ट्रेनर जनार्दन मिश्र, सौरभ सिंह यादव चमन कुमार मौर्य एवम् अध्यापक व प्राचार्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें