
नैमिष टुडे-अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद-सीतापुर।
नगर पालिका परिषद परिसर में परसो अनिश्चित काल तक समस्त सफाई कर्मी धरने पर बैठे थे। विदित हो कि सफाईकर्मी संतोष पुत्र राम कुमार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि ड्यूटी करते समय सफाई कार्य हेतु वह वार्ड कटरा के मोहल्ला बीबीपुर में गया था कि इसी बीच सुबह तकरीबन 8:45 बजे कटरा वार्ड सभासद इस्लाम पुत्र भोले के मकान के पास वह सफाई कर रहा था, उसी वक्त सभासद द्वारा उससे अभद्रता की गई और सभासद द्वारा स्वयं के घर की साफ सफाई हेतु कहा गया। जिसको लेकर तीखी नोकझोक के बाद सभासद द्वारा कूड़े की गाड़ी भी पलट दी गई। जिसके कारण सारा कूड़ा रोड पर ही गिर गया । सफाई कर्मी ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि सभासद इस्लाम द्वारा सफाईकर्मी को जाति सूचक गालियां भी दी गई और मारने का प्रयास भी किया गया। सफाई कर्मी के मुताबिक उस स्थिति में वह वहां से जान बचाकर भागा और नगर पालिका पहुंचकर अपने सफाईकर्मी साथियों संग नगर पालिका परिषद के प्रांगण में ही नारेबाजी और अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया था जो रिपोर्ट दर्ज हो जाने के बाद समाप्त हो गया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 0051/2024 धारा 323, 504, 506 सहित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता 3(1) (द) निवारण) अधिनियम,
व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता 3(1) (ध) निवारण) अधिनियम, 1989 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है। सम्पूर्ण प्रकरण की जांच महमूदाबाद पुलिस क्षेत्राधिकारी करेंगे।