
ग्राम पंचायत गोहिलारी में अपात्रों को दिए सरकारी आवास ।
जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग ।
मिश्रित सीतापुर / प्रदेश की योगी सरकार जहां जीरो टार्लेंस पर कार्य करने का दावा कर रही है । वहीं विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायतो में भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है । विकासखंड मिश्रित में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की इच्छा पूर्ती के चलते योगी सरकार के निर्देशों का कोई असर दिखाई नही दे रहा है । विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत गोहिलारी में तैनात ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान की मिली भगत के चलते प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास जहां अपात्रों को दिए गए है । वहीं ऐसे तमांम लोगो को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास दिए गए जो ग्राम पंचायत के निवासी ही नही है । उदाहरण के तौर पर ग्राम पंचायत गोहिलारी में जय देवी पत्नी अक्षय को सरकारी आवास अभिलेखों में प्रदान किया गया है । इसकी आईडी संख्या यूपी 133 60 12 21 वर्ष 2022-23 है । जय देवी पत्नी अक्षय ग्राम पंचायत के किसी भी मजरे में निवास नही करती है । इस तरह से इस ग्राम पंचायत में दर्जनों अपात्रों को रेवड़ी की तरह सरकारी आवास बांटे गए है । जब कि पात्र लाभार्थी शासकीय लाभ से वंचित चल रहे है । जिससे जिला प्रशासन को ग्राम पंचायत की जांच कराकर कार्यवाही करने की आवस्यक्ता है । ताकि पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजना का लाभ मिल सके ।