अंधा धुंध कटान से क्षेत्र का बिगड़ रहा पर्यावरण संतुलन ।
वन विभाग और पुलिस की सह पर हरे भरे आम के वृक्षो का खुले आम हो रहा कटान ।
मिश्रित सीतापुर / वन विभाग सहित जिले के आला अधिकारी भले ही वृक्षारोपण के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हों । लेकिन वन रेंज मिश्रित में तैनात अधिकारी व कर्मचारी एवं पुलिस व्दारा इस धार्मिक क्षेत्र में फलदायी व अन्य प्रतिबंधित प्रजाति के हरे भरे वृक्षो का कटान अनवरत जारी है । केन्द्र व प्रदेश सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए तमांम कार्यक्रमों का आयोजन करके पौधरोपण पर बल दे रही है । परन्तु विभागीय अधिकारी वन माफियाओं से सांठ गांठ करके कटान कराने में मस्त चल रहे है । गौरतलब हो कि मिश्रित वन रेंज क्षेत्र के ग्राम सीपतपुर में गांव के बाहर स्थित बाबू आदि की बाग गाटा संख्या 887 , 916 , 917 में खड़े भारी भरकम देशी आम के हरे भरे 11 बृक्षों को गांव के ही बंटी तिवारी , रामकिशन , रामदयाल ने ग्राम किशुनपुर निवासी ठेकेदार सागर पुत्र श्रीपाल के हांथ बेंच कर बिना परमिट के कटाकर साफ करा दिया । जब कि बाग मालिक बाबू का बीते पांच वर्ष पहले निधन हो चुका है । वह निः संतान बताए जाते है । उनके कोई संतान नही है । उत्तराधिकार को लेकर मांमला सीतापुर न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है । जिससे परमिट बनना सम्भव नही बताया जाता है ।