
जगह जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का किया स्वागत
चामड़ देवी मंदिर से बैंड बाजे और डीजे के साथ हुई शुरुआत
विष्णु सिकरवार
आगरा। श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा आनंदोत्सव को लेकर रविवार को ब्लॉक बरौली अहीर की ग्राम पंचायत इस्लामपुर में आमंत्रण पूजित अक्षत कलश की शोभायात्रा निकाली। जिसका जगह-जगह पुष्पवर्षा कर लोगों ने स्वागत किया। शोभायात्रा से पूर्व मंदिर के पास सड़क पर हो रहे जलभराव को पहले कमेटी के लोगों ने बड़ी मुश्किल से दूर किया। उसके बाद अक्षत कलश की शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम के तहत मां चामड देवी मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना के बाद बैण्डबाजे और डीजे के साथ शोभायात्रा शुरू हुई। केसरिया ध्वज पताकाओं के बीच रंग बिरंगे परिधान में सजी बालिकाएं एवम महिलाएं पुरुष साथ-साथ चल रहे थे। शोभायात्रा का ब्रह्मनगर में कुशलपाल सिंह, रामवीरसिंह आदि ने स्वागत किया। वहीं नगला नाथू में ग्राम पंचायत प्रधान जितेंद्र सिंह, सोमवीर सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप शर्मा एवं अन्य लोगों की उपस्थित में फूल बरसाकर स्वागत किया गया। इस्लामपुर में मुख्य रूप से चंद्रपाल सिंह, रामहेत सिंह, हरी सिंह, बंटी, श्री राम, पुष्पेंद्र, गजेन्द्र जादोंन, पं. दीनानाथ शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।