
नैमिष टुंडे सुधीर कुमार मिश्रा
महमूदाबाद सीतापुर
तहसील महमूदाबाद क्षेत्र अन्तर्गत सरकार द्वारा सभी गौ शालाओं की हालत बद से बद्दतर है, लगभग सभी गौ शालाएं भगवान भरोसे चल रहीं हैं, सभी जगहों पर गौ वंशों के चारे, मेडिकल सुविधाओं का अकाल दिखा,
संभव है कि सरकार द्वारा इन अधिकृत गौ वंशों के भरण-पोषण के लिए धन दिया जाता हो लेकिन उक्त धनराशि किसान सम्मान निधि की तरह गौ वंशों के खाते में तो आनें से रही बल्कि सरकारी दफ्तरों में जिस भी टेबल से गुजरी वहां से धनराशि का आकार छोटा होता जाता है, पैसों की भूख और ललक नें सम्बन्धित विभागों में कार्यरत लोगों को दिमागी दिवालिया कर दिया है जो इन मासूम पशुओं के चारे के लिए आवंटित रकम भी डकारनें से कोई गुरेज नहीं करते हैं,
अधिकांश नहीं बल्कि लगभग सभी गौ शालाओं में पर्याप्त चारे के अभाव में दम तोड़नें वाले पशुओं को उसी गौशाला प्रमाईसेस में ही दफना भी दिया जाता है।
ऐसा नजारा देखकर मन द्रवित हो उठता है, प्रशासनिक अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं, बहुत अधिक शिकायतें दर्ज हुई तो औचक निरीक्षण कर लिया जाता है, और मामला ज्यों का त्यों रहता है।