
पुलिस की निष्क्रियता से काली मंदिर से लाखों रुपए के चांदी के मुकुट, छत्र व पीतल के घण्टे चोरी,श्रद्धालुओं में आक्रोश
विष्णु सिकरवार
आगरा। थाना खेरागढ़ क्षेत्र सुरक्षा के मामले में रामभरोसे देखने के लिए आपको सड़कों के आसपास पुलिस घूमती नजर आएगी लेकिन सुरक्षा के लिए नहीं वह दूसरी व्यवस्था में व्यस्त रहती है। खेरागढ़ पुलिस आज कल सुर्खियों में है चाहे खानपुर में नाल पर जुआ कराने को लेकर,चाहे क्षेत्र में अबैध खनन के परिवहन को लेकर,चाहे जुआरियों सटोरियों को पकड़ कर थाने लाने के बाद साठगांठ कर छोड़ने को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। काफी समय से खेरागढ़ में चोरी हो रही हैं लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बजाय पीड़तों को ही धमकियां देकर डरा दिया जाता है। वही बुधवार को कस्बा के काली मंदिर के चैनल तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए की कीमत के चांदी के छत्र जिसमें सोने के मोती जड़े हुए थे व पीतल के घण्टों को चोरी कर ले गए। हालाँकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज तो कर लिया है लेकिन पुलिस अभी तक चोरों का सुराग नहीं लगा सकी है। पुलिस की लचर प्रणाली से सवालिया निशान लग रहा है। पूर्व चेयरमैन अनिल गर्ग ने बताया कि मंदिर में दर्जनों पीतल के घण्टे लगे हुए थे जिसमें तीन घण्टे एक कुन्तल बजन के थे। चांदी के मुकुट व छत्र में करीब 15 ग्राम सोना जड़ा हुआ था। काली माता के नाक व कान में सोने की नथ व वाली, बजाने वाले डैक व अन्य कपड़े व अन्य सामान को चोर ले गए। चोरी हुए समान की कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही हैं।