
विष्णु सिकरवार
आगरा। स्वामी लीलाशाह महाराज जी की पावन पवित्र तपोभूमि श्री कृष्ण गौशाला में 29 साल से लगातार हो रहे हैं। श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ गुरु नानक देव जी महाराज साईं लीलाशाह महाराज संतो महापुरुषों की महिमा का वर्णन पुष्पमाला के साथ स्वामी गुरमुखदास उदासीन दीपक उदासीन द्वारा कीर्तन सत्संग से संतो के सच्चे मार्ग पर चलने की प्रेरणा आशीष शुभ वचनों से संगते हुई निहाल भागवताचार्य पंडित गरिमा किशोरी द्वारा इस पावन अवसर पर भजन की अमृत वर्षा हुई उन्होंने बताया श्री कृष्ण गऊशाला पावन पवित्र तपोभूमि है साई की अपार कृपा बरसती जो सच्चे मन से स्वामी लीलाशाह महाराज जी की कुटिया में शीश नवाता है। साईं उसको भव सागर से पार करते हैं उन्नति के शिखर पर पहुचाते मुझे यह अवसर मिला हैं गऊशाला में 450 गोवंशों का लालन पालन बड़े श्रद्धा भाव के साथ किया जाता है। आगरा की समूह सिंधी संगत परिवार को यह सौभाग्य हर महीने के पहले सप्ताह में मिलता है।
धार्मिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज द्वारा भागवताचार्य पंडित गरिमा किशोरी का भव्य स्वागत किया गया! पंचायत के गण मान्य लोग मौजूद रहे।