
आगरा। फतेहपुर सीकरी बस स्टैंड कज समीप कंस टीले के सामने फौजदार हाउस पर संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान ग्रामीणों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष प्रमेन्द्र फौजदार ने कहा कि डॉ० भीमराव अंबेडकर ने जीवन पर्यन्त दलित ,शोषित और वंचितों के लिए कार्य किया उन्होंने कहा था कि शिक्षा के द्वारा सामाजिक परिवर्तन हो सकता है इसलिए अपने बच्चों को जरूर पढ़ायें। इस मौके पर प्रमुख रूप से राजकुमार दास, सभासद मानिकचंद, डॉ हरि सिंह, हरि शंकर गर्ग, विष्णु अग्रवाल ,देबू बैंड ,अयान खान , अजीत, कल्लू बाबा समेत कई मौजूद है।