
*जौनपुर थाना सुरेरी*
बता दे आपको ग्राम कोचारी में ख़बर कवरेज करने गए पत्रकार को इंद्रजीत ऊर्फ गौरव ने नाराजगी जताते हुए पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया लेकिन वहां पर मौजूद लोगो ने बीच बचाव कर दिया फिर भी मनबढ़ युवक ने ईट पत्थर से पत्रकार पर हमला कर दिया जो पत्रकार के बाईक पर जा लगी और मोबाइल छीना झपटी मे
पत्रकार का मोबाइल भी टूट गया और अभद्र गालियो से संबोधित किया गया । दबंग युवक इंदरजीत ऊर्फ गौरव ने पत्रकार को गोदी मीडिया बताते हुए वर्तमान सरकार योगी और मोदी को भद्दी- भद्दी गालियां देते हुए कहा कि बसपा सरकार आने दीजिए तुम लोगों की पत्रकारिता पिछवाड़े में घुसा दूंगा मैं एक पुलिस वाला हूं अभी तुम पत्रकारों को नहीं पता है तुम लोग खबर चलाकर मेरा कुछ उखाड़ नहीं पाओगे।
दबंग युवक ने यह भी कहा कि तुम किससे परमिशन लेकर आए हो अब से कोचारी ग्राम सभा में किसी भी पत्रकार को आना होगा तो चौकी इंचार्ज से या हमसे परमिशन लेकर तब आना वरना ठीक नहीं होगा।