
प्रेस विज्ञप्ति
सीतापुर
मोर्चा संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू ने कहा जिला गन्ना अधिकारी व डालमिया चीनी मिल जवाहरपुर द्वारा किसानों के साथ किया जा रहा छलावा ~
2022-23 में जवाहरपुर चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों का जो गन्ना बीज बुवाई के उपयोग में किया गया था,
उसको बेसिक कोटे से बाहर कर दिया गया!
डालमिया चीनी मिल द्वारा 21/7/2023को ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक सीतापुर को पत्र माध्यम से अवगत कराया गया था,
जिसके बावजूद भी बेसिक कोटे में सम्मलित नहीं किया गया,
पीड़ित सट्टाधारी किसान क्रमांक 4021/1041 =4021/1014=4021/1037=40211059 6108/1589=6108/2089==6146/1080=6146/1539
आदि ,
सिख संगठन अध्यक्ष गुरपाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा,
जिला गन्ना अधिकारी द्वारा आदेशित पत्र प्रस्तुत कर समस्या निदान का आग्रह किया गया था!
उक्त प्रकरण पर गन्ना बिकास निरीक्षक जवाहरपुर ने मना कर दिया है ,
जिससे किसनों गन्ना सप्लाई करने में दिक्कत समान करना पड़ रहा है,
किसान नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा,
यदि एक सप्ताह में समस्या का समाधान जवाहरपुर मिल तंत्र जिला गन्ना अधिकारी द्वारा नहीं किया गया तो,
क्षेत्रीय किसानो को न्याय दिलाने के लिए,
संयुक्त किसान मोर्चा बैनर तले ,
मिल गेट पर संगठन आंदोलन को बाध्य होगा,
, जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला गन्ना अधिकारी की होगी!
ज्ञापन देने वालों में
मलकीत सिंह लखबीर सिंह रणजीत सिंह बंटी पन्नू आदि किसान मौजूद रहे!!