विशेष न्यायाधीश, एससी/एसटी कोर्ट को धमकी दिये जाने के संबंध में दो अभियुक्त गिरफ्तार

 

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

सीतापुर पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र द्वारा दिनांक 28.11.23 को मा.विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी कोर्ट व उनके परिवारीजन को जान से मारने की धमकी के संबंध में पंजीकृत अभियोग में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर सुशील कुमार के नेतृत्व में संदर्भित प्रकरण में आज दिनांक 02.12.23 को दो अभियुक्तों 1.कृष्ण कुमार दुबे पुत्र स्व.शिवशंकर दुबे नि.परसंदा थाना मछरेहटा सीतापुर 2.रामकुमार शर्मा पुत्र बांकेलाल शर्मा नि.बिद्धीपुर कलां थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी को वैदेही वाटिका के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पूछताछ विवरण- थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु.अ.सं. 718/23 में प्राप्त साक्ष्यों/तथ्यो व गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि दिनांक 28.11.23 को मा.न्यायालय विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी कोर्ट जनपद सीतापुर को जरिये डाक एक पत्र प्राप्त हुआ था जिसमें मु.अ.सं. 251/16 धारा 302/307/447/504/506 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट में नामित अभियुक्त कृष्ण कुमार दुबे पुत्र स्व.शिवशंकर दुबे नि.परसदा थाना मछरेहटा सीतापुर द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर वादी मुकदमा श्री भोले पासी पुत्र श्री मुन्नीलाल पासी नि. परसदा थाना मछरेहटा सीतापुर की तत्कालीन प्रधान पत्नी श्रीमती मालती की हत्या किये जाने के संबंध में प्रचलित मुकदमा उपरोक्त में गलत तरीके से गवाही व विचारण करने का आरोप लगाते हुए मा.न्यायाधीश श्री रामविलास सिंह व उनके परिवारीजन को जान से मारने की धमकी देने के संबंध में प्रेषित किया गया। इस संबंध में दिनांक 28.11.23 को थाना कोतवाली नगर पर मु.अ.सं. 718/23 धारा 332/353/506 भादवि बनाम अभियुक्त कृष्ण कुमार दुबे उपरोक्त पंजीकृत करते हुए विवेचना उच्चाधिकारीगण के निकट पर्यवेक्षण में निरीक्षक अपराध श्री कृष्ण बली सिंह द्वारा प्रारंभ की गयी, पूछताछ में अभियुक्त कृष्ण कुमार दुबे ने बताया कि पूर्व से ही मु.अ.सं. 251/16 उपरोक्त में जबसे आरोप तय हुआ है तभी से ही लगातार वादी मुकदमा भोले पासी पुत्र मुन्नेलाल पासी नि. परसदा थाना मछरेहटा सीतापुर का बयान किसी न किसी बहाने से टाला जाता रहा। जिसका दिनांक 16.10.23 में जाकर चीफ हो सका है, दिनांक 24.11.23 को उक्त मुकदमें में मा.न्यायालय द्वारा जिरह का अवसर समाप्त कर दिया गया है। अभियुक्त कृष्ण कुमार दुबे उपरोक्त द्वारा उक्त मुकदमें( मु.अ.सं. 251/16 उपरोक्त) मा.न्यायायलय विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी कोर्ट के विरुद्ध एक प्रार्थना पत्र जिला जज महोदय को दिया गया था जिसमें मा.न्यायालय विशेष न्यायाधीश के ऊपर आरोप लगाते हुए उक्त मुकदमें को किसी अन्यत्र कोर्ट में ट्रांसफर करने अथवा न किये जाने की स्थिति में उच्च न्यायालय में रिट दाखिल किये जाने की धमकी देते हुए प्रेषित किया गया उल्लेखनीय है कि जरिये डाक प्राप्त पत्र का विश्लेषण करने से व संबंधित डाकखाने से विवरण प्राप्त करने पर समय/सीसीटीवी फुटेज व कॉल डिटेल से एक अन्य अभियुक्त रामकुमार शर्मा पुत्र बांकेलाल शर्मा नि.बिद्धीपुर कलां थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी के द्वारा षडयंत्र कर अभियुक्त कृष्णकुमार दुबे उपरोक्त के साथ मिलकर स्वयं हस्ताक्षर कर धमकी भरा पत्र प्रेषित किया जाना प्रमाणित हुआ है। मुकदमा उपरोक्त में दोनो अभियुक्तो की संलिप्तता के आधार पर मु.अ.सं. 718/23 धारा 332/353/506/419/420/120बी भादवि बनाम दो अभियुक्त 1. कृष्ण कुमार दुबे उपरोक्त 2.रामकुमार शर्मा उपरोक्त का रिमांड प्राप्त किया जा रहा है। मा.न्यायाधीश श्री रामविलास सिंह व उनके परिवार की सुरक्षा के दृष्टिगत 24 घंटे सशस्त्र आरक्षी की ड्यूटी लगायी गयी है। अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर चालान मा.न्यायालय किया जा रहा है। उक्त प्रकरण में विवेचना प्रचलित है, साक्ष्य संकलन के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरुद्ध निरंतर एवम् प्रभावी कार्यवाही इसी प्रकार चलती रहेगी पुलिस टीम निरीक्षक श्री कृष्ण बली सिंह मुख्य आरक्षी राजेश आरक्षी दीपक कुमार आऱक्षी दीपक सिंह आरक्षी मोनू सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें