गरीब बेवा महिला की नही दर्ज हो रही वरासत ।

 

मिश्रित सीतापुर / प्रदेश शासन के मुख्य मंत्री ने गांव गांव कैम्प लगाकर सत प्रतिशत वरासत वरासतें दर्ज करने के निर्देश दिए है । आपको बता दें कि ग्राम पंचायत ठाकुर नगर परगना औरंगाबाद के निवासिनी बेवा देविका पत्नी स्व. देवी दयाल ने तहसील समांधान दिवस अधिकारी को एक शिकायती पत्र देने के साथ ही मुख्य मंत्री जन सुनवाई पोर्टल संख्या 40015423079891 पर सिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है । कि उनके दामाद रामनाथ उर्फ नन्हू पुत्र गोकरन की मृत्यु लग भग 2 वर्ष पूर्व हो चुकी है । परंतु मृतक के स्थान पर वारिसों की वरासत नहीं दर्ज की जा रही है । पीड़िता का आरोप है । कि उसके व्दारा तीन बार आनलाइन आवेदन किया जा चुका है । क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा निरस्त कर दिया जाता है । कई बार परगना अधिकारी से मौखिक व लिखित शिकायत भी की जा चुकी है । उस पर भी आश्वासन देकर वापस कर दिया जाता है । पीड़िता लगातार लेखपाल , राजस्व निरीक्षक व परगना अधिकारी के चक्कर लगा लगा कर थक चुकी है । उसका आरोप है । कि उसी के सहखातेदार सुभाष पुत्र गोकरन की मृत्व हो गई थी । उनकी पत्नी मन्नू 12 वर्ष पूर्व दूसरी शादी कर ली थी । फिर भी क्षेत्रीय लेखपाल ने अपना हित साधन करते हुए उनके नाम फर्जी वरासत कर दी है । उन्होंने अपने हिस्से की भूमिका को क्रय भी कर दिया है । जिसका वाद न्यायालय तहसीलदार के यहां बिचाराधीन चल रहा है । पीड़िता की जायज वरासत तहसील के अधिकारी और कर्मचारी नहीं कर रहे है । जिससे वह आत्महत्या करने पर मजबूर हो रही है । उसने आज तहसील समांधान दिवस अधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर वरासत दर्ज कराए जाने की मांग की है । अन्यथा की स्थिति में उसने चेतावनी दी है । कि अगर इस बार भी उसकी वरासत दर्ज नहीं की जाती है । तो वह आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएगी । मांमले को लेकर उपजिलाधिकारी ने अपने पत्र संख्या 492 के माध्यम से राजस्व निरीक्षक नैमिष अजय कुमार दीक्षित को जवाब तलब किया है । एक सप्ताह के अंदर जवाब प्रस्तुत न करने पर उनके विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की भी चेतावनी भी दी हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें