
नैमिष टुडे
संवाददाता
सीतापुर विधान सभा क्षेत्र बिसवां के ग्राम कोंसर पोस्ट मदनापुर मे पांच दिवसीय बौद्ध धम्मज्ञान देशना एंव जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया आयोजन मे मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया कथावाचक संतोष कुमार बौद्ध बौद्ध व वा उनकी पूरी टीम ने मनमोहक झाकियों के माध्यम से लोगों के दिलों को जीता, मुख्य अतिथि एड गोपी नाथ चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष कैडर मा एड अजीत भारती जी । अजीत भारती जी ने लोगों को मिशन और पार्टी के बारे में जानकारी दी लोगों को सम्बोधित किया,एड गोपी नाथ चौधरी जी ने अपने विचार प्रस्तुत किए एवं तथागत के पांच शीलों के बारे में विस्तृत जानकारी दी वर्तमान परिस्थिति के बारे में बहुत कुछ बताया आप के क्षेत्र सोनावा सकरन से बुलाए गए डॉ योगेन्द्र प्रताप चौधरी जी विधान सभा अध्यक्ष लहरपुर आजाद समाज पार्टी (काशीराम) सीतापुर ने धम्म मंच से आह्वान किया, कि अपने अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी चाहिए। अन्य खर्च रोककर अच्छे विद्यालय में नाम लिखवाना चाहिए, बच्चे ही भविष्य का निर्माण करते हैं, पढ़ लिख कर कोई डॉक्टर, वकील, इंजीनियर, बनता है ,कोई आईपीएस बनता है,कोई पुलिस अधिकारी बनता है। अपने पिता का नाम रोशन करते ही हैं साथी साथ समाज का भी नाम रोशन करते हैं कहा कि अपने महापुरुषों से सीख लेनी चाहिए समाज को नई दशा और दिशा देने के लिए पूरा जीवन न्योछावर कर दिया उनका नाम सदा सदा के लिए अजर अमर हो गया। वह उनके जीवन चरित्र पर उनके संघर्षों के बारे में बताया गया उनके बताएं रास्ते पर चलने की बात कही। समाज में ऊंच-नीच जाति पाति का भेदभाव को खत्म कर आपसी भाईचारा समता एकता कायम कर समाज को एक नई दशा और दिशा देने का काम किया। योगेन्द्र प्रताप चौधरी जी ने कहा कि शिक्षा समाज को आगे बढ़ाने का काम करती है। चोरी ,जुआ, शराब ,नशा गलत लोगों की संगत नहीं करना चाहिए, शिक्षा ही सही राह दिखाने का काम करती है,अच्छे लोगों की संगत करनी चाहिए कुरीतियों को त्याग कर ही समाज ,व देश का नाम रोशन कर सकते है। आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए। अपने बच्चों को अच्छी-अच्छी शिक्षा अच्छे-अच्छे संस्कार देना चाहिए, सबसे पहले बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के तीन मूल मंत्र बताएं, शिक्षित बनो, संगठित बनो ,संघर्ष करो, जिनको अपना कर अपने जीवन को ऊंचा उठाया जा सकता है। कमेटी के सदस्य संत राम चौधरी जी, राजेश गौतम जी, सोने लाल गौतम जी, सुरेश गौतम जी, बाबू राम गौतम, महेश गौतम जी, सोबरन लाल, मिश्री लाल, ब्रिजेश कुमार, रामासरे, संतोष कुमार जी अंकित जी रौव्वापुर, रामपाल मौर्या जी, पप्पू भारती सोनावा, संदीप कुमार भूड़ पुरवा मड़ोर, वीरेन्द्र कुमार ढोलक वादक, लवकुश कुमार, चन्द्र कुमार, हरिभजन सिंह बौद्ध सोनावा, रंजीत कुमार, रजनीश कुमार, राकेश कुमार सुकेठा, सरोज कुमार, पप्पू कुमार, सुकेत सेन गौतम कार्य कर्ता लहरपुर आजाद समाज पार्टी, भीम आर्मी, नीरज कुमार, ताज मोहम्मद जी, रज्जाक खा, नसीम जी, विजय यादव, राहुल यादव, रजनीश जायसवाल, सर्वेश कुमार गुप्ता जी, अजय चौधरी जी, एड रजनीश विक्रम जी, एड अशोक चौधरी जी,बहुजन समाज के हजारों की संख्या मे महिला पुरुष मौजूद रहे। भीम आर्मी जिन्दाबाद, आजाद समाज पार्टी जिन्दाबाद, एड चंद्रशेखर आजाद जी जिन्दाबाद, भारतीय संविधान जिन्दाबाद, जय भीम।।