
नैमिष टुडे
संवाददाता
सीतापुर के ब्लाक बेहटा के आने वाली ग्राम पंचायत मानपुर मल्लापुर में एक युवक का लापता का मामला प्रकाश में आया है बताया जा रहा है कि इस लापता को अंजाम मात्र पचास हजार रुपए रुपये के लिए दिया गया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घर वालों को अवस्वासन दिया जल्द से जल्द पता लगाया जाएगा पुष्ट होते कार्यवाही की जायेगी और मामले की जांच शुरू की इस घटना के बाद लापता के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह घटना गांव मानपुर मल्लापुर की बताई जा रही है, यहां रहने वाले गोपी ने अपने एक परिचित रमेश निषाद को पचास हजार रुपये उधार दिए थे काफी समय से गोपी अपने रुपये मांग रहा था पर रमेश वह पैसे नहीं लौटा रहा था. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ बात गाली-गलौच से शुरू होकर मारपीट तक पहुंच गई इसके बाद रमेश ने बदला लेने के लिए अपने 3 साथियों के साथ गोपी को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया.
उसके बाद गोपी की बीबी राम देवी ने गोपी को गायब करने का आरोप लगाया जिसकी छानबीन चल रही है।