
अगर खंगाला जाए संगत चौराहे का सीसीटीवी कैमरा तो खुल सकती है खनन की बड़ी पोल
नैमिष टुडे
संवाददाता
सीतापुर रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध वालों का खनन चरम सीमा पर है जानकारी के अनुसार सीतापुर के थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र के शुक्ला टावर के पास तथा घाघरा नदी के किनारे से करीब दर्शनों पर ट्रैक्टर ट्राली बालू का खनन बड़े तेजी से कर रहे हैं एवं उसे बालू को अच्छे दामों में कारण माफिया के द्वारा ग्रामीण तथा क्षेत्र में बेचा जा रहा है जिसको रामपुर मथुरा प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र पांडे नजर अंदाज करते नजर आए हैं जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कई मीडिया गर्मी भी महेश चंद्र पांडे के काले कारनामों पर पर्दाफाश करने में लगी हुई है जबकि रात भर बालू का काला धंधा पड़े तेजी से चल रहा है। रामपुर मथुरा पुलिस उसे नजर अंदाज कर रही है। सूत्रों की माने तो धन बल से करण माफिया अपना काम बड़े तेजी से कर रहे हैं जिससे पुलिस कर्मी की आवाज तक बाहर नहीं आती और बात करें सबूत की तो कस्बा रामपुर मथुरा में संगत चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे को उच्च अधिकारियों के द्वारा खंगाल जाए तो सारे अवैध बालों के ट्रॉली कमरे में कैद मिल जाएगी
महेश चंद्र पांडे के भ्रष्टाचारी कार्य से क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है बता दे कि बाराबंकी निवासी एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल गायब हुई जो वह मोटरसाइकिल थाना रामपुर मथुरा में कस्बे के एक व्यक्ति के पास मिली थी जिसको महेश चंद्र पांडे एवं उनके पूरे स्टाफ के द्वारा पकड़ा गया था इसके बाद मोटरसाइकिल के मालिक को बुलाकर बाइक तो दे दी गई परंतु जिसके पास वह बाइक मिली उसे कुछ देर के लिए थाने में बैठाया गया जिसके बाद वाहन स्वामी तथा बाइक चोर को आमने-सामने बिट्ठल कर जबरन सुला समझौता भी करवाया गया था मोटी रकम वसूलकर कर को छोड़ दिया जाता है आखिर यह कहां का न्याय है वहीं सूत्रों के अनुसार दूसरा कार्य 2019 में दर्ज हुआ था गुंडा एक्ट का मुकदमा जो ग्राम पंचायत टिकठा निवासी एक व्यक्ति का बताया जा रहा है जिसको वारंट के तहत रामपुर मथुरा प्रभारी रक्षक महेश चंद्र पांडे के द्वारा गिरफ्तार किया गया जिसके बाद थाने में बिठाया भी गया एवं न जाने किस वजह से शाम को लगभग 5:00 बजे के करीब 151 में चालान कर दिया गया वारंटी अभियुक्त को छोड़ा गया इस प्रकार के महक पूरे रामपुर मथुरा महेश चंद्र पांडे में फैल गई है वहीं कुछ क्षेत्र के पत्रकार हैं जिन पर रामपुर मथुरा शो महेश चंद्र पांडे मेहरबान है जिसके वजह से सच्चाई ना उजागर कर उनके मामले को रफा दफा कर फर्जी मुकदमे में लोगों को फसाने एवं अन्य व्यवस्थाएं की जाती है।