
संवाददाता
महमूदाबाद सीतापुर क्षेत्र थाना रामपुर मथुरा के थाना प्रभारी महेश चन्द्र पाण्डेय की कार्य शैली से रामपुर मथुरा क्षेत्र में काफी बदलाव नजर आता दिख रहा जब ग्रामीण क्षेत्र में आम जनता को न्याय मिलता दिख रहा लोगो में चर्चा क्या विषय बना हुआ है की जबसे थाना प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र पांडेय तबसे खनन दबंग गुंडा माफियाओं के होश उड़े नही चल पा रही दलालों की दलाली क्षेत्र में यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है आम जनता में कि अगर थाना रामपुर मथुरा थाना प्रभारी महेश चंद के पास कोई भी तहरीर पहुंचती है उसे पर गहनता से जांच कर कार्यवाही होती है इससे पहले कई थाना प्रभारी रह चुके पर ऐसा थाना प्रभारी जो बिना भेदभाव के सभी के साथ सम्मानपूर्वक कार्य करते नजर आए चाहे घरेलू लड़ाई झगड़ा चाहे महिला उत्पीड़न मामले को गंभीरता पूर्वक कार्य करते नजर आए कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी तहरीर पर खुद थाना प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र पांडेय फोन कर पीड़ित में संतुष्टि का परिचय लेते पर ऐसा दलालों को रास नहीं आता और महेश चंद्र पांडेय की छवि को धूमिल करने का प्रयास लगातार करते रहते हैं यह भी ग्रामीण बताते हैं कि पुलिस प्रशासन को बखूबी पता होता है कैसे खाकी वर्दी को बचाना और कानून का फर्ज निभाना है जबसे थाना प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र पांडेय ने रामपुर में कदम रखा है तबसे ही दलालों की नींद उड़ गई है अब कैसे हो कमाई क्योंकि थाना प्रभारी तो पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करते नजर आ रहे हैं कई ऐसे मामलो भी आए जिसमे गहनता से जांच कर दबंगों गुंडा माफियाओं को जेल भेजने का कार्य किया जो इससे पहले थाना अपने हिसाब से चलाते नजर आते थे जब थाना प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र पांडेय के आगे नहीं चल पाई किसी भी मामले में दलाली तो फर्जी तरीके से क्षेत्र में छवि को धूमिल करने का प्रयास करने लगे या फिर महेश चंद्र पांडेय दलालों के हिसाब से कार्य करे तो कोई हस्तक्षेप नहीं होगा पर ऐसा ईमानदार कर्मठ लोगो का मानना है की पहली बार रामपुर मथुरा के थाना प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र पांडेय गुंडा माफियाओं की नींद उड़ा दी साथ ही साथ थाने के सभी पुलिस कर्मियों की भी कार्यशैली अच्छी दिखाई पड़ रही रामपुर मथुरा थाना हमेशा सुर्खियों में बना रहता था की थाने में दलाली वा मक्कारी होती है छेत्र में खनन होता है आए दिन विवाद परदर्शन होता रहता है ग्रामीणों का कहना पर ऐसा अब नही होगा ऐसा ग्रामीणों को मिल गया गरीबों का मसीहा कस्बे में भी लोगो का कहना है कि पुलिस प्रशासन अपना कार्य बखूबी निभा रही है कार्यों से लोग बेहद खुश और चारो तरफ चर्चा है पर यह कार्य दलालों को रास नहीं आ रहा।