
विकसित भारत संकल्प यात्रा के निर्धारित रूट चार्ट के क्रम में आज तहसील सदर के विकासखंड बिचपुरी के ग्राम पंचायत बिचपुरी व मघटई में विशेष वैन के आगमन पर उपनिदेशक,कृषि व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा करते हुए प्रधानमंत्री के वीडियो संदेश को सुना
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत मेरी कहानी,मेरी जुबानी के क्रम में विभिन्न लाभार्थियों ने स्वयं सहायता समूह से मिली सहायता राशि,पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम आयुष्मान कार्ड, शौचालय, आवास इत्यादि योजना से अपने जीवन में आए परिवर्तन एवं उन्नति का अनुभव साझा करते हुए मा.प्रधानमंत्री व मा.मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद व आभार व्यक्त किया
विष्णु सिकरवार
आगरा। सोमवार को जनपद आगरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ मा.श्रीमती बेबी रानी मौर्य कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। बिचपुरी विकासखंड के ग्राम बिचपुरी एवम् मघटई ग्राम पंचायत में यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि, स्वास्थ्य, ग्राम विकास सहित अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगा कर जनता को विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। कार्यक्रम में कृषि कार्य हेतु ड्रोन के प्रयोग का प्रदर्शन भी कराया गया ।इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों को सम्मानित भी किया गया एवम् जो पात्र लाभार्थी लाभ से वंचित रह गए हैं उनसे आवेदन भी प्राप्त किए गए । ये यात्रा जनपद में 26 जनवरी तक लगातार जारी रहेगी।