
मिश्रित सीतापुर / आज राजेश्वरी कन्या इंटर कालेज मिश्रित में 31अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई गई । प्रधानाचार्य शोभा चतुर्वेदी ने एकता दिवस के अवसर पर सभी को एकता की शपथ दिलाई । उन्होंने कहा वह एक मजबूत अडिग व दृढ़ संकल्प के धनी ब्यक्ति थे । उनका जन्म 31अक्टूबर 1875 को गुजरात में हुआ था । उन्होंने किसानों के लिए सत्याग्रह आंदोलन भी किया । उसी के बाद महिलाओं ने उन्हें सरदार की उपाधि दी । इस मौके पर प्रमोद वैश्य ,नीतू श्रीवास्तव , रेखा श्रीवास्तव अल्का,आलोक वर्मा,अमित यादव गौरी मिश्रा दीक्षा मिश्रा , शैलेश तिवारी , तनुजा आदि शिक्षक शिक्षिकाऐ उपस्थिति रही ।