
हरगांव /सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखीमपुर सीतापुर
राज्य मार्ग पर हुई दुर्घटना में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम से अनुबंधित प्राइवेट बस जिसका नंबर up 27टी 9310था हादसे का शिकार हो गई। बस लखीमपुर की ओर से आ रही थी।बस सेमरी भान गांव में सड़क किनारे खड़े मोबिन खान के डंपर में घुस गयी। यात्रियों मे चीख पुकार मच गयी। आवाज सुन कर गाँव के लोग भी मौके पर पंहुँचे ,पुलिस को सूचना दी।सूचना पाकर थाना प्रभारी अनूप कुमार शुक्ल हमराहियों के साथ मौके पर तत्काल पंहुँचे। पुलिस ने जे सी बी बुलवा कर दोनों वाहनो को अलग करवाया। तथा बस चालक बशीउददीन उम्र लगभग 68 वर्ष पुत्र नसीबुददीन निवासी पीलखाना सदर कोतवाली पीलीभीत को घायल अवस्था मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरगांव लेकर पुलिस गई जहा डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया मृतक के शव को पोस्ट मार्टम हेतु सीतापुर भिजवाया गया। साथ ही घायल हुए खेम करन उम्र लगभग 42 पुत्र सतलाल पीलीभीत को अस्पताल भिजवाया गया जहाँ उनका उपचार कर घर भेज दिया गया