नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सिधौली/सीतापुर।पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक महिला सहित तीन शातिर टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया गया।जिनके पास से टप्पेबाजी कर चुराया गया सामान व नगदी बरामद की गई।पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अलादादपुर तिराहे पर एक वैगन आर कार को रोक तलाशी ली गयी और उसमें सवार लोगों से पूछताछ की गई।गिरफ्तार मो० शकील पुत्र नत्थू अंसारी निवासी मुराऊ टोला थाना बेनीगंज जनपद हरदोई,शम्मी जोशी पुत्र स्व0 शिव कुमार जोशी निवासी सिकलीन टोला थाना बेनीगंज हरदोई व सुमन तिवारी पत्नी उमेश तिवारी निवासी बाजार टोला थाना बेनीगंज जनपद हरदोई के पास से चोरी से संबंधित कुल नगदी 15,500 रुपये तथा घटना में प्रयुक्त 04 अदद मोबाइल व वैगन आर कार नं० UP 32 LD 6906 बरामद हुई है।अभियुक्तों द्वारा महिला अभियुक्ता के सहयोग से सिधौली के पावर हाउस रोड पर स्थित एस.ए.ज्वैलर्स के यहां से टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया गया था जिससे संबंधित कुल 10,000/-रुपये तथा इनके द्वारा जनपद हरदोई अंतर्गत कस्बा बेनीगंज में चोरी से संबंधित कुल 5,500 रुपये नगदी बरामद हुई है।दोनों घटनाओं के संबंध में थाना सिधौली पर मु.अ.सं.108/23 तथा थाना बेनीगंज पर मु.अ.सं.504/23 पंजीकृत है।कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि अभियुक्तगण का एक शातिर टप्पेबाजी का गिरोह है जो जनपद सीतापुर, हरदोई व बाराबंकी में इस प्रकार की घटनायें कारित कर चुका है। बरामदगी के सम्बन्ध में धारा 411 भादवि बढ़ोत्तरी कर जेल भेजा जा रहा है।