
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर आकाश पुत्र राकेश बालमीकी निवासी हुसैन गंज थाना कोतवाली देहात सीतापुर अपनी वैगनार कार से लखनऊ से सीतापुर की तरफ जा रहे थे कि इसी बीच कस्बा कमलापुर मे भदौरिया ट्रेडर्स के समीप तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सीमेंट मौरग से भरी अग्यात ट्रैक्टर ट्रॉली मे पीछे से टकराकर छतिग्रस्त हो गयी दुर्घटना की सूचना पर दल बल के साथ पहुचे कस्बा चौकी इंचार्ज कमलापुर अतुल शुक्ला ने बताया कार मे सवार ड्राइवर समेत सभी लोग सुरक्षित है ड्राइवर को हल्की चोटे आई है और बताया टैक्टर चालक मौके से टैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गया है तलाश जारी है पता लगाकर आगे की कार्रवाही की जाएगी