अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे बैठक संपन्न हुई

 

नैमिष टुडे
विनीत दीक्षित

 

सीतापुर  जिलाधिकारी राम भरत तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योगों के पक्ष में त्वरित स्वीकृतियां जारी करने एवं उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु शासन द्वारा गठित जिला उद्योग बन्धु समिति, सिंगल विण्डों व निवेश मित्र की बैठक संपन्न हुयी। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने उद्यमियों की शिकायतों एवं समस्याओं को एक एक करके सुना तथा शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। अपर जिलाधिकारी ने उद्योगों से संबंधित विभिन्न स्वीकृतियों के निराकरण संबंधी प्रगति की समीक्षा भी की एवं लंबित प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को समय सीमा के भीतर निस्तारित किये जाने के निर्देश दिये।
इसके उपरान्त श्रम बंधु समिति की बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि श्रमिकों के वेतन से कटौती जा रही ई0पी0एफ0 की धनराशि समय से संबंधित के ई0पी0एफ0 खातों में जमा करायी जाये। उन्होंने इस आशय का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये। श्रमिकों के हितार्थ संचालित योजनाओं से उन्हें लाभान्वित किये जाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार एवं पंजीकरण अभियान चलाये जाने के भी निर्देश दिये। व्यापार बंधु की बैठक में उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को भी सुना।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरिपाल सिंह, उपायुक्त उद्योग अशीष गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार सिंह, संबंधित विभागों के अधिकारी, उद्योग बंधु समिति के सदस्य, उद्यमी एवं व्यापारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें