
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कसमंडा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे डाक्टरो के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध न होने के चलते डाक्टरो को मजबूरन फार्मासिस्ट के आवासो मे शरण लेकर अपने कर्तव्यो का पालन करते हुए क्षेत्रीय लोगो को 24 घन्टे स्वास्थ्य सुविधाए मुहैया कराया जा रहा है और सरकार द्वारा डाक्टरो के लिए सी एच सी परिसर मे बनवाए जा रहे आवास कई वर्षो से अधूरे पड़े है लगभग दो माह पूर्व एक कार्यक्रम मे सी एच सी पहुचे छेत्रीय बिधायक बिसवा निर्मल वर्मा ने डाक्टरो के आवास अधूरे पड़े होने की सूचना जिलाधिकारी सीतापुर अनुज सिंह को टेलीफोन के माध्यम से दी थी और कहा था इसकी जांच कराकर आवश्यक कार्यवाई करे लेकिन रात गयी बात गयी की तर्जपर दो माह का समय ब्यतीत हो जाने के बावजूद आज तक कोई अधिकारी कर्मचारी मौकेपर सी एच सी जाॅच करने तो दूर झांकने तक नही पहुचा