
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कसमंडा ब्लाक कर्मचारियो के बल बूते लग रही गावो मे ग्राम जनचौपाल अन्य किसी भी विभाग के कर्मचारी नही हो रहे शामिल ब्लाक कसमण्डा की ग्रामपंचायत बमहेरा मे ग्राम जन चौपाल का आयोजन पंचायत भवन परिसर मे एडिओ सहकारिता आशुतोष धुर्वे की अध्यक्षता मे किया गया जिसमे 6 शिकायतें आई, वही ब्लाक कसमण्डा की दूसरी ग्राम जन चौपाल का आयोजन ग्रामपंचायत शुजौलिया के पंचायत भवन परिसर मे जेई आर ई एस शिवकुमार पटेल की अध्यक्षता मे किया गया जिसमे 2 शिकायतें आई जन चौपाल मे उपस्थित ग्रामीणो को सहायक विकास अधिकारी पंचायत ओमेन्द्र पाल सिंह, एडिओ समाज कल्याण प्रेमचंद्र, ग्राम पंचायत अधिकारी विवेक कुमार गुप्ता,दीप कुमार,प्रधान प्रतिनिध सुजौलिया वैभव सिंह राजा,प्रधान बमहेरा सरोजनी देवी ने सरकार की लाभकारी योजनाओ के विषय मे विस्तार से बताया इस मौके पर दर्जनों लोग व महिलाएं मौजूद रही