मिश्रित क्षेत्र की ग्राम पंचायतो में प्रशासन आपके व्दार कार्यक्रम का हुआ आयोजन । 

मिश्रित क्षेत्र की ग्राम पंचायतो में प्रशासन आपके व्दार कार्यक्रम का हुआ आयोजन ।

 

 

मिश्रित सीतापुर / तहसील मिश्रित में जन सामान्य की समस्याओं को ग्राम स्तर पर ही निस्तारित कराने के सम्बंध में निर्देश दिए गए है । आज उसी के क्रम में ग्राम पंचायतों के पंचायत भवन पर प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें राजस्व , पंचायत स्वास्थ्य, बाल विकास एवं कृषि विभाग के ग्राम स्तरीय कर्मचारी उपस्थित होकर जनता की समस्याओं को सुनकर वहीं निस्तारित किया । ग्राम पंचायत धंवरपारा , बेलहैइया, फूलपुर, मोहम्मदनगर, परसौली, रामपुर भूड़ा, फतेहनगर, बड़रावां , किन्हौटी , मछरेहटा , राजागांव एवं कोरोना में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर ग्राम परसौली में प्रभारी तहसीलदार राम सूरत यादव द्वारा ग्राम मोहम्मदनगर व नायब तहसीलदार गिरीश चन्द्र द्वारा ग्राम फूलपुर में उपस्थित रहकर जन सामान्य की समस्याओं को सुना गया । ग्राम परसौली में चकमार्ग अवरूद्ध होने की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर ही लेखपाल को निर्देशित कर चकमार्ग गाटा संख्या 467/0-057 का सीमांकन कराकर निस्तारित किया गया । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 9 शिकायतें प्राप्त हुई जिनको कृषि विभाग के कर्मचारियों से मौके पर निस्तारित कराया गया । सभी ग्रामीणों के समक्ष ग्राम की खतौनी पढ़ी गयी जिसमें 3 वरासत के मांमले संज्ञानित हुए जिन्हें पोर्टल पर आनलाइन कराते हुए लेखपाल को वरासत दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया । ग्राम मोहम्मदनगर में ग्रामीणों के समक्ष ग्राम की खतौनी पढ़ी गयी जिसमें 2 वरासतों के मांमले संज्ञानित हुए जिन्हें पोर्टल पर आनलाइन कराते हुए लेखपाल को वरासत दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 7 शिकायतें प्राप्त हुई । जिसमें से 5 शिकायतों का निस्तारण कृषि विभाग के कर्मियों से कराया गया । शेष शिकायतें ऐसी थी जो कि पोर्टल पर आनलाइन नहीं थी । कृषि विभाग के कर्मी समन्वय स्थापित करके यथाशीघ्र निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया । ग्राम फूलपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत 5 प्रकरण प्रकाश में आये जिनके निस्तारण हेतु कृषि विभाग को निर्देशित किया गया। ग्राम फूलपुर की खतौनी पढ़कर ग्रामीणों को सुनायी गयी। वरासत का कोई मांमला लंबित नही पाया गया । ग्राम बीजानग्रन्ट में चकमार्ग से अवरोध समाप्त कराया गया । ग्राम बेलहैइया में शिक्षा, बाल विकास एवं खाद्य / रसद की विभाग की प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । ग्राम कोरौना में ग्रामीणों के समक्ष खेतौनी पढ़ते समय वरासत का एक मांमला संज्ञानित हुआ जिसे पोर्टल पर आनलाइन कराकर वरासत दर्ज करने की प्रक्रिया अपनायी गयी । ग्राम राजागांव में चकमार्ग का अवरोध समाप्त कराया गया । वरासत के 3 प्रकरणों का निस्तारण कराया गया । ग्राम बड़रावाँ व ग्राम मछरेहटा एवं फतेहनगर , किन्हौटी में 1-1 वरासत प्रकरण संज्ञानित हुए जिनको मृतक के वारिसों से प्रपत्र प्राप्त कर आनलाइन करने की कार्यवाही करायी गयी । ग्राम किन्हौटी में चकमार्ग अवरोध होने की एक शिकायत की आई । जिसका सीमांकन कर निस्तारण किया गया । उपजिलाधिकारी मिश्रित अजय कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में वरासत ,चकमार्ग , राशन कार्ड, आवास तथा शौंचालय आदि के संबंध में शिकायतों को सुना गया । क्षेत्रीय लेखपाल पंकज कुमार एवं राजस्व निरीक्षक गोपाल जी शुक्ला को चक मार्ग के सीमांकन हेतु निर्देशित कर मौके पर निस्तारण किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें