सर्व मंगल और मोक्ष के प्रदाता है भगवान शिव; राजेश शास्त्री
महमूदाबाद सीतापुर भगवान शिव सर्व मंगल के देवता है उनकी पूजा में भाव प्रधान है जो भी उन्हें श्रद्धा से स्मरण कर ले शिव उनके हो जाते हैं एक लोटा पानी और बेलपत्र से मंगलमय जीवन मोक्ष मुक्ति का वर मिल जाता है सृष्टि के आदिदेव है शिव समस्त देवी देवताओं के मार्गदर्शन होने से उन्हें देवाधिदेव महादेव कहा जाता है शिव प्रकृति के देवता है उन्हें सावन विशेष रूप से प्रिय है इस मास में उनकी पूजा आराधना अभिषेक करने का फल अनंत हो जाता है यह बात कथा व्यास राजेश शास्त्री ने तिलोकपुर बाराबंकी में स्थित शिव शक्ति धाम में भक्तजनों के बीच कहीं उन्होंने बताया की जिनके मन में शिव नाम के प्रति बड़ी भारी भक्ति है ऐसे लोगों की सर्वथा मुक्ति होती है जिनके मन में शिव के नाम के प्रति कभी खंडित ना होने वाली असाधारण भक्ति प्रकट हुई है उसका जीवन कल्याणकारी होगा जो शिव नाम जाप का आदर करने लगा है वह घोर संसार सागर को पार कर लेता है इस दौरान मंदिर परिसर में शिवराम मौर्य शिवनारायण मौर्य सुंदर मौर्य रामजी मौर्य हरिओम सहित भारी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे