तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर अनियंत्रित हुई बस खाई में उतरी
नैमिष टुडे
अभिषेक खुला
लहरपुर सीतापुर मार्ग पर गोल्डन भट्ठा के निकट रोडवेज बस ने बाईक को मारी टक्कर 4 लोग घायल,सड़क से खाई में उतरी बस। जानकारी के अनुसार सीतापुर से तंबौर जा रही खाली रोडवेज बस जिसमे चालक व हेल्फर मौजूद था तेज रफ्तार रोडवेज बस में सामने से आ रहे बाइक 3 लोगो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे चालक लालू प्रसाद पुत्र सत्रोहन निवासी हररैया थाना अटरिया, मोटरसाइकिल सवार रामू पुत्र छोटेलाल उम्र 40 वर्ष निवासी गोविंदपुर थाना तंबौर, पुत्तू लाल पुत्र श्रीपाल उम्र 50 वर्ष, रामकली पत्नी पुत्तू लाल उम्र 45 वर्ष निवासी गण इच्छा थाना तंबौर गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी परसेंडी में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां पर चालक लालू प्रसाद व रामकली की हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।