दस हजार मानदेय पर तकनीकी सहायक की नौकरी करने वाला आज चल रहा है लाखों की कीमत वाली गाड़ी पर।
आय से अधिक संपत्ति आखिर आयी कहाँ से।
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
हरगांव सीतापुर— हरगांव विकास खंड कार्यालय पर कार्य करने वाले तकनीकी सहायक की नौकरी का मानदेय मात्र दस हजार है।जो दो चार महीने के बाद प्राप्त होता है।ऐसे में दस हजार रूपये पाने वाला तकनीकी सहायक एकाएक लाखों कीमत की कार से चल रहा है आखिर कैसे।आय से अधिक संपत्ति आखिर आयी कहाँ से एक जांच का विषय है।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव विकास खंड कार्यालय पर तकनीकी सहायक के पद पर अंशुमाली श्रीवास्तव काम करते है।जो संविदा पर है ।जिनका मानदेय मात्र 10हजार रूपए है।मगर दस हजार मासिक पाने वाला तकनीकी सहायक रोजाना लाखों की कार से चलता है।जिसमें प्रतिदिन का खर्चा ही हजारों का आता है।ऐसे जांच का विषय यह है कि दस हजार रूपये मासिक से घर के परिवार की साग सब्जी चलना मिलना मुश्किल है।तो यह चौपहिया दिन रात दौडने से आने वाले खर्चे का आखिर रहस्य क्या है।यह एक जांच का विषय है।