प्रकृति की मार से बचने के लिए पेड़ पौधे ही एकमात्र सहारा: उप जिलाधिकारी शिखा शुक्ला

प्रकृति की मार से बचने के लिए पेड़ पौधे ही एकमात्र सहारा: उप जिलाधिकारी शिखा शुक्ला

 

महमूदाबाद, सीतापुर पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए हमें अन्य आवश्यक कार्यों के साथ पेंड़-पौधे प्रचुर मात्रा में लगाने होंगे और उनकी ठीक से परवरिश भी करनी होगी। आने वाले समय में प्रकृति की मार से बचने के लिए पेंड़ पौधे ही एकमात्र सहारा हैं। पेड़ों की अन्धाधुन्ध कटान ही वर्तमान में समाज के लिए अभिशाप बन रही है।

       उक्त बातें एसडीएम महमूदाबाद शिखा शुक्ला ने सीता इंटर कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने आसपास एक-एक पेंड़ अवश्य लगाना चाहिए। एसडीएम ने एक जनवरी 2024 तक 18 वर्ष तक की आयु पूर्ण कर रहे छात्र-छात्राओं से फार्म छह भरकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील की। इससे पूर्व एसडीएम में भारत माता व मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि एसडीएम शिखा शुक्ला, विशिष्ट अतिथि दीक्षा शुक्ला का कालेज की छात्राओं ने माल्यार्पण व बैज अलंकरण कर स्वागत किया। सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के चेयरमैन आरके वाजपेयी व डिप्टी मैनेजर वागीश दिनकर वाजपेयी ने स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। इस मौके पर जूनियर वर्ग के प्रधानाचार्य अनंत रत्नम वाजपेयी, नवनीत पांडेय, यशपाल वर्मा सहित कई अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें