ग्राम पंचायत कुचकापुर के अमृत सरोवर पर कराया जा रहा मानकविहीन निर्माण कार्य ।
ऐलिया सीतापुर / विकासखंड ऐलिया की ग्राम पंचायत कुचकापुर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत निर्मित कराए जा रहे अमृत सरोवर तालाब में ग्राम प्रधान मनोज राठौर व पंचायत सचिव श्रवण कुमार की मिली भगत के चलते मानकविहीन निर्माण कार्य कराया जा रहा है । तालाब निर्माण में मानकविहीन निर्माण सामग्री के साथ ही पीला ईटों का प्रयोग खुले आम किया जा रहा हैं । रोजगार सेवक द्वारा कार्यस्थल पर हाजिरी रजिस्टर व मास्टर रोल नहीं रखा जाता है । रोजगार सेवक द्वारा प्रधान के घर बैठकर प्रति दिन 32 से 33 श्रमिकों का मास्टर रोल भरा जाता है । जब कि मौके पर सिर्फ 5 – 6 श्रमिक ही कार्य करने आते हैं । जिनको मौके पर निरीक्षण करके देखा जा सकता है । इस लिए यहां के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए मौके की जांच कराकर दोषी ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के बिरुध्द कार्यवाही कराने की मांग की हैं ।