सांसद अशोक कुमार रावत ने जिलाधिकारी को जांच और कार्यवाहीं के दिए निर्देश ।
मिश्रित सीतापुर / मिश्रित ब्लाक में व्याप्त भ्रष्टाचार और ग्राम पंचायतों में मनरेगा के अंतर्गत कराए गए कार्यों का भुगतान करने हेतु शासन से आई करोड़ों रुपए की धनराशि को पूर्व वीडियो आत्म प्रकाश रस्तोगी द्वारा कुछ चुनिंदा और ब्लैक लिस्टेड फर्मो को भुगतान किए जाने के मांमले में मिश्रित ब्लाक प्रधान संघ की अध्यक्षा रुक्मिणी देवी के प्रतिनिधि राजन मिश्र के नेतृत्व में सभी ग्राम प्रधानों ने भरपूर विरोध करते हुए नारेबाजी की और इस चिलचिलाती धूप में ब्लाक गेट के सामने धरने पर बैठ गए थे । जिसमें दो ग्राम प्रधानों की हालत भी बिगड़ गई थी । मौके पर क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव , मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा व पीडी आदि जनपद स्तरीय अधिकारियों ने आकर मांमले की उच्चस्तरीय जांच कराने और कार्यवाही करने का आश्वासन देकर धरने को समाप्त कराया था । ग्राम प्रधानों का आरोप है । कि उनका बीते दो वर्षों से भुगतान बकाया पड़ा है । सभी एफटीओ भी जनरेट है । परन्तु शासन से आई धनराशि आते ही ग्राम प्रधानों को पता नही चलता है । 24 घंटे में धनराशि सरकारी खाते से गायब हो जाती है । इस मांमले को लेकर यहां के क्षेत्रीय सांसद अशोक कुमार रावत संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सीतापुर अनुज सिंह को अपने पैड पर एक लिखित पत्र प्रेषित कर पूर्व खंड विकास अधिकारी आत्मप्रकाश रस्तोगी द्वारा किए गए भ्रष्टाचार व चुनिंदा और ब्लैक लिस्ट फर्मो कों भुगतान किए जाने के संबंध में उच्चस्तरीय जांच कराकर प्रभावी कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया है । अब इस गंभीर मामले को लेकर जिलाधिकारी अनुज सिंह क्या कार्यवाही करते हैं । यह तो अभी भविष्य के गर्भ में है