विशाल कलस यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का हुआ शुभारम्भ ।
मिश्रित सीतापुर / कस्बा में तहसील कार्यालय के पीछे स्थित बड़े हनुमान मंदिर पर आज मुख्य यजमान डा. देवेंद्र कुमार शुक्ला व डा. सीमा शुक्ला द्वारा विशाल कलश यात्रा के साथ आज श्रीमद भागवत कथा का आयोजन विधि विधान से शुभारंभ कर दिया गया है । धार्मिक कथा के कथावाचक श्री धाम वृंदावन के निवासी श्री सुधांशू जी महाराज द्वारा अपनी अमृत माई वाणी से श्रोताओं को कथा का रसपान कराया जा रहा है । उपरोक्त कथा का समय अपराहन 1 बजे से सायं 5 बजे तक तथा रात्रि में 8 से 10 तक रखा गया है । दिनांक 25 जुलाई को पूर्णाहुती एवं विशाल भंडारे के साथ कथा का समांपन किया जाएगा ।