गौशाला में अव्यवस्थाओं का बोलबाला जिम्मेदार बने अनजान
सवाददाता सुधीर कुमार मिश्रा
महमूदाबाद(सीतापुर)। विकास खण्ड महमूदाबाद की ग्राम पंचायत रजपारापुर में बने गौशाला में अव्यवस्थाओं का बोल बाला। गौशाला में बंद जानवरों के खाने के लिए केवल सूखा भूसा ही दिया जाता है, हरा चारा बंद जानवरों को नसीब नहीं होता है। गौशाला में देख रेख करने के लिए चार मजदूरों को रखा गया है। जानवर भूख व प्यास से आये दिन मर रहे हैं।
गौशाला में बंद गो वंश मर जाते हैं तो ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उनको पास में निकले बकवा नाले में फेकवा देते हैं। बकवा नाले में लगभग पचासों गोवंश के अवशेष आज भी पड़े हुए हैं। गौशाला में मौजूद कर्मचारी ने बताया कि प्रधान प्रतिनिधि द्वारा केवल सूखा भूसा ही दिया गया है। हरा चारा लगभग दो माह से नहीं दिया गया है।
गोवंश भूख के कारण आए दिन मर रहे हैं। प्रधान प्रतिनिधि मरे हुए जानवरों को पास में निकले नाले में डलवा देते हैं। जिससे गांव में काफी दुर्गन्ध भी आती है। जब प्रधान प्रतिनिधि से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नाले में जो भी अवशेष मिले हैं वह गांव के लोग डाल जाते हैं।