सांसद ने किया सीतापुर रेलवे स्टेशन

सांसद ने किया सीतापुर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण

लिफ्ट बंद देखकर, गंदगी पर जताई नाराजगी

सीतापुर(आरएनएस )। सांसद राजेश वर्मा ने सोमवार को सीतापुर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। सांसद ने इस दौरान यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वहां मौजूद यात्रियों से वार्ता की और पेयजल समेत अन्य उपकरणों की वहां पर जांच पड़ताल की। सांसद राजेश वर्मा ने इस दौरान विकलांग यात्रियों की लगी लिफ्ट को बंद देखते हुए नाराजगी व्यक्त की और रेलवे स्टेशन पर लगा हुआ राष्ट्रीय ध्वज गायब होने से नाराजगी व्यक्त करते हुए डीआरएम से फोन पर वार्ता कर इसे तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। सांसद राजेश वर्मा की नाराजगी के बाद रेलवे स्टेशन के अफसरों ने बंद पड़ी लिफ्ट को तत्काल शुरू करवाया और राष्ट्रीय ध्वज को 24 घंटे के अंदर दोबारा लगवाने का आश्वासन दिया है। औचक निरीक्षण के दौरान सांसद राजेश वर्मा ने यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण किया और वहां पर टोटियों में पानी धीमे आने पर रेलवे के अफसरों को फटकार लगायी है और पेयजल व्यवस्था को भी तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर गंदगी देखते हुए साफ-सफाई के निर्देश दिए है। इसके साथ ही सांसद ने यात्रियों से वार्तालाप कर पर वहां मिलने वाली सुविधाओ के बारे में भी जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: