गन्ना सचिव की मनमानी से परेसान क्षेत्र के हजारों गन्ना किसान धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर

गन्ना सचिव की मनमानी से परेसान क्षेत्र के हजारों गन्ना किसान धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर ।

 

मिश्रिख सीतापुर / डालमिया प्रा.लि. चीनी मिल रामगढ़ के हजारो गन्ना किसान सड़कों पर आ गये है । गन्ना समति सरवा संदना ने बिना कोई नोटिश दिए किसानों के साथ मनमानी की है । चल रहे पेराई सत्र में मार्च का महीना खत्म होने जा रहा है । अचानक गन्ना समिति सचिव व्दारा से सट्टा नीति का बहाना बनाकर जेस्ट्र गन्ना निरीक्षक माधौराम ने 6 हजार गन्ना किसानों की जमीन को सट्टे से हटा दिया है । जिससे जिस किसान की गन्ने की पर्ची निकलनी थी । अब वो नही निकल पा रही है । क्षेत्र के किसान आक्रोशित है । तहसील मिश्रिख के प्रत्येक गांव में 50 से 60 किसान गन्ना यचिव की मनमानी का सिकार हुए है । मांमले को लेकर किसान नेता उमेश पाण्डेय ने गन्ना विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी हैं । कि अगर किसानों की समस्याओं का सीघ्र हल नही निकाला जाता है । तो सभी किसान धरने पर बैठने के लिए मजबूर होंगे । इन किसानों के जो गन्ने की फसलों का जो नुकसान होगा । उसके जिम्मेदार विभागीय अधिकारी होंगे । उनका आरोप है । कि आखिर किसानो को बिना नोटिश दिए सट्टे से जमीन कैसे हटा गई है । यह एक सोची समझी रणनीति है । किसानों के सट्टों से जमीन को हटा दिया गया । जिससे सट्टे निल हो गये है । किसानों की पर्चियां नही निकल रही है । किसान काफी परेसान है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: