विकासखंड मिश्रित के मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह समांरोह में एक दूजे के हुए 140 जोड़े 

विकासखंड मिश्रित के मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह समांरोह में एक दूजे के हुए 140 जोड़े

 

संवाददाता

 

मिश्रिख/ विकासखंड मिश्रिख परिसर में पाण्डाल लगाकर आज मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत समांज कल्याण विभाग द्वारा 140 जोड़ों का विवाह वैदिक रीति रिवाज से सम्पन्न कराया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव , ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पांडेय ने वर-वधू को आशीर्वाद देकर विदा किया । आयोजित मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह समांरोह में विकासखंड मिश्रित से जोतपुर भट्ठा की आरजू , लालपुर की सुधा देवी , अटवा की शीतल , इस्लाम नगर शालू , इमलिया की जूली , सूरजपुर की लक्ष्मी देवी , ठाकुरनगर की राधा सहित कुल 85 विवाह सम्पन्न हुए । वहीं विकासखंड मछरेहटा से बीहदट बीरम की राजकुमारी , मुसौली की खुशबू , शोभा , फत्तेपुर की अर्चना देवी , सडिला की अंजू , निघुवामाऊ की ज्योति , ददेवरा की शिल्पी देवी , गौरिया की पिंकी देवी , फिरोजपुर की राधिका देवी आदि सहित कुल 55 विवाह सम्पन्न हुए । इस सामूहिक विवाह समांरोह में आचार्य मनोज कुमार शुक्ला ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सभी रस्मों को पूर्ण कराया । इस मौके पर सरकार की ओर से प्रत्येक जोड़े के लिए दस हजार रुपये दहेज का सामान , 35 हजार रुपये का चेक , तथा 6 हजार रुपए में प्रत्येक जोड़े के परिजनों हेतु भोजन की व्यवस्था की गई । आयोजित कार्यक्रम में विकासखंड मिश्रिख से 12 तथा विकासखंड मछरेहटा से 6 ऐसी बेटियों की सादी कराई गई जिनके पिता का स्वर्गवास हो चुका है । वहीं 2 दिब्यांग वेटियों की भी सादी कराई गई । विवाह के दौरान वरमाला तथा सात फेरों की रस्में भी पूरी कराई गई। आयोजित समांरोह में विकासखंड मिश्रिख से 12 तथा मछरेहटा से 1 मुस्लिम धर्म की कुल 13 मुस्लिम वेटियों का उनके मजहब के अनुसार मोलवी से निकाह कराया गया । आयोजित समांरोह में क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव , ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पांडेय , प्रधान संघ जिलाध्यक्ष राकेश वर्मा , विधायक प्रतिनिधि रामगोपाल अवस्थी , प्रधान राजन मिश्रा , ब्लाक प्रमुख प्रति निधि बबलू पांडेय , आदि ने वर-वधू को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । आयोजित कार्यक्रम में मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह के सीतापुर प्रभारी अधिकारी समांज कल्याण वैभव त्रिपाठी के परिवेक्षक हरिपाल सिंह की देख रेख में मिश्रित समांज कल्याण ऐडिओ अमिताभ वर्मा ने सामग्री का वितरण किया । इस अवसर पर ज्वाइंट वीडिओ सत्य प्रकाश सिंह , ग्राम विकास अधिकारी अमित चतुर्वेदी , एडिओ आईएसवी हरीश कुमार , धीरेन्द्र कुमार सहित समस्त ब्लाक स्टाफ उपस्थित रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: