
जिलाधिकारी के आदेश पर आम रास्ते में बने शौंचालय टैंक तुड़वाए गए
संवाददाता
मिश्रिख / विकासखंड मिश्रिख की ग्राम पंचायत जसरथपुर के मजरा नई बस्ती निवासिनी विद्यावती , मनोहर लाल , कमलादेवी , ब्रजकिशोर आदि ने आम रास्ते में शौचालय के टैंक बनाकर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया था । मांमले को लेकर यहीं की निवासिनी सावित्री गौतम पत्नी सुरेश ने अवरुध्द रास्ते को कब्जा मुक्त कराए जाने हेतु उपजिलाधिकारी कोर्ट में एक वाद प्रस्तुत किया था । संचालित वाद में दिनांक 8 अक्टूबर को आम रास्ते में बने अवैध शौचालय टैंकों को हटवाए जाने का आदेश उपजिलाधिकारी कोर्ट द्वारा दिया गया था । परन्तु उसे हटाया नही जा रहा था । जिससे पीड़ित ने जिलाधिकारी को सिकायती पत्र देकर आम रास्ता खाली कराए जाने की मांग की थी । जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम व क्षेत्रीय लेखपाल आनंद सिंह ने मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर आम रास्ते में निर्मित कराए गए अवैध शौचालय के टैंकों को जेसीबी मशीन से तोड़वाकर रास्ते को अवैध कब्जा मुक्त कराया ।