*प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार वाहन को जिला अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*
जौनपुर/अरुण कुमार दूबे
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रचार गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रचार वाहन जनपद के सभी विकास खंडों में जाकर किसानों को जागरूक करेगी कि किसान अपनी फसलों का अधिक से अधिक बीमा कराएं। फसल का बीमा कराने से दैवीय आपदा की स्थिति में बीमा कंपनी के द्वारा नुकसान की भरपाई की जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि किसानों के लिए एक टोल फ्री नंबर (18002660700) नंबर जारी किया गया है जिस पर किसान अपने क्लेम का दावा कर सकते हैं। 31 दिसम्बर 2022 तक रबी फसलों का बीमा कराया जा सकता है।इस अवसर पर एचडीएफसी एग्रो कंपनी के डिस्टिक कोऑर्डिनेटर विनय यादव, भानु प्रताप तिवारी, स्नेह चन्द्र सहित अन्य उपस्थित रहे।