सड़को की गढ्ढा भराई का वादा हवा हवाई नही हुई कही भराई

सड़को की गढ्ढा भराई का वादा हवा हवाई नही हुई कही भराई ।

सवाददाता सुधीर कुमार मिश्रा

पहला सीतापुर ।लोक निर्माण मंत्री माननीय जितिन प्रसाद द्वारा सभी सड़कों को पंद्रह दिसंबर तक गड्ढा मुक्त करने का सरकारी आदेश किया था मगर उनका आदेश हवा हवाई साबित हो रहा है। ग्रामीण अंचलों की अरसे से बदहाल सड़कें अब अस्तित्व खोने के कगार पर पहुंच रही हैं। कई जगहों पर उखड़ी गिट्टियां राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बन चुकी हैं। मरम्मत कब होगी इसे बताने वाला कोई नहीं है।ब्लॉक पहला की महमूदाबाद रोड से ताजपुर जाने वाली सड़क ,हुसैनपुर नहर पुल से मदारीपुर लिंक मार्ग ,मुसैदाबाद पुल से बिलहरी मार्ग तथा सरैया राजा साहब रामपुर कलां संपर्क केसरीपुर बाबूपुर जाननगर लबरहा फिरोजपुर समेत सैकड़ों मार्ग अत्यंत जर्जर है जिनमे कई वर्षो से मरम्मत नही हुई है । वही मुसैदाबाद से पड़रिया जाने वाले सड़क पर पुलिया के पास बड़ा गढ्ढा बन गया है जिसमें बरसात का पानी जमा होने से आवागमन में दिक्कत तो रहती ही है दूसरे दुर्घटना की संभावना भी अधिक बढ़ जाती है। गनेश यादव, गोलू सोनी, मनोज तिवारी का कहना है कि सरकारी फरमान को विभागीय जिम्मेदार झूठा साबित करने पर तुले हुए हैं, अन्यथा सड़कें समय से गड्ढा मुक्त हो जाती इन सड़को पर बड़े-बड़े गड्ढे व पत्थर राहगीरों को चुटहिल कर रहे हैं। जबकि उक्त मार्ग दर्जनों गांवों समेत ब्लाक, तहसील, थाना व जनपद मुख्यालय आने जाने का प्रमुख मार्ग है।शिवबलक शैलेंद्र यादव , तेजभान सिंह ,पंकज गुप्ता,प्रदीप शुक्ल समेत सैकड़ों लोगों ने सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: