
*इण्डियन बैंक आरसेटी सीतापुर में सॉफ्ट् टवायज मेकर एण्ड सेलर प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रमाण-पत्र वितरित किये गये*
सीतापुर इण्डियन बैंक द्वारा संचालित इण्डबैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, सीतापुर में जिलाधिकारी के निर्देशन में सॉफ्ट ट्वायज सेलर एण्ड मेकर का प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम समापन के अवसर पर पधारे मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अनुज ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को आरसेटी सीतापुर द्वारा समूह के माध्यम से कम समय में आप लोगों ने सॉपट् ट्वायज के तनें से इतने अच्छे खिलौनों का निर्माण किया है जिसके लिये इण्डसेटी संस्थान की निदेशक महोदया तथा समस्त स्टॉफ बधाई के पात्र है। समूह की महिलाओं ने अपनी लगन से पहली बार में ही इतने अच्छे खिलौने बनाकर हमारा मन मोह लिया है। उन्होंने सभी लोगों को और अच्छा कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि आप लोगों को सॉफ्ट् ट्वायज बनाने को लेकर यदि किसी भी स्तर पर कोई समस्या आती है तो मैं हर कदम पर आपके साथ हूँ आप लोग अच्छे ये खिलौनें बनाकर जिले का नाम रोशन करें मेरी शुभकामनाए आपके साथ हैं। अपर जिलाधिकारी तथा अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री अनल कुमार ने सभी समूह की महिलाओं को नये नये खिलौनें बनानें हेतु शुभकामनायें दी अग्रणी जिला प्रबन्धक महोदय ने आश्वास्त किया कि आप लोगों को यदि बैंक से ऋण लेने में कोई समस्या आती है तो हम सब आपके साथ हैं।
इस अवसर पर इण्डियन बैंक आरसेटी की निदेशक महोदया प्रीती पाण्डेय ने पधारे माननीय जिलाधिकारी महोदय एवं अपर जिलाधिकारी महोदय का अभार प्रकट किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर समस्त आरसेटी स्टॉफ उपस्थित रहे।