आज मनाया गया विश्व एड्स दिवस, हस्ताक्षर अभियत का हुआ आयोजन

*आज मनाया गया विश्व एड्स दिवस, हस्ताक्षर अभियत का हुआ आयोजन*

 

एकजुटता के साथ एड्स बीमारी को दे सकते है मात

 

जागरुकता से ही एचआईवी-एड्स से करे बचाव

 

*थीम “इक्वलाईज” के साथ मनाया गया दिवस*

 

हरदोई

हर वर्ष 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है इसका उद्देश्य एड्स की बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करना व एड्स मरीजों का सामाजिक बहिष्कार करने के बजाए उनके साथ अच्छा व्यवहार करना है साथ एकजुट होकर इस बीमारी को मात देना है इस साल की थीम *इक्वलाईज* की मूल प्रेरणा एचआईवी संक्रमित लोगों से भेदभाव ना करते हुए उन्हें समान अवसर और बराबरी दिया जाना

 

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक 100 शैया डॉक्टर मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि एचआईवी संक्रमण एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है एचआईवी का पूरा नाम ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस है एचआईवी संक्रमण शरीर को कमजोर करता है इम्यूनिटी कमजोर होने से वक्त के साथ लोगों में अन्य गंभीर प्रकार के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है आगे चलकर एचआईवी संक्रमण एक्वायर्ड इम्यूनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम यानी एड्स का रूप ले लेता है एचआईवी/एड्स किसी को छूने से नहीं फैलता है जनपद में इसकी रोकथाम के लिए कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है

 

पूर्व जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अमर जीत सिंह अजमानी ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए बताया कि जिले में पांच आईसीटीसी सेंटर है जहां पर एचआईवी की जांच करने की सुविधा उपलब्ध है जिला पुरुष चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, सीएचसी संडीला, सीएचसी कछौना, सीएचसी बिलग्राम और यह भी बताया कि *ऐसे फैलता है एचआईवी* एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाने से, संक्रमित सुई लगवाने से, रक्त उत्पाद चढ़ाने से, नशीली दवाओं को सुई से लेने से आदि

 

टीवी एचआईवी समन्वयक जावेद खान ने बताया कि 223 महिला व 317 पुरुष जनपद में कुल 540 पॉजिटिव मरीज है जिनमे सभी मरीज वर्तमान में एआरटी सेंटर से उपचार ले रहे है और कहा कि *ऐसे करें बचाव* असुरक्षित यौन संबंध बनाने से बचें, कंडोम का उपयोग करें, संक्रमित सुई ना लगवाएं, जीवन साथी के साथ वफादारी निभाए, हमेशा सरकारी या पंजीकृत ब्लड बैंक से ही रक्त लें, रक्त लेते वक्त सुनिश्चित करें कि यह एचआईवी मुक्त है। जिला समन्वयक टीवी एचआईवी जावेद खान ने यह भी बताया कि *इन तरीके से नहीं फैलता एचआईवी* एचआईवी सामाजिक एवं सामान्य मेलजोल से नहीं फैलता है, हाथ मिलाने से नहीं फैलता है, एक साथ घर में रहने से नहीं फैलता है, कपड़ों का आदान प्रदान करने से नहीं फैलता है, शौचालय अथवा स्विमिंग पूल के साझा करने से नहीं फैलता है, साथ खाने से नहीं फैलता है, मच्छर या कीड़ा मकोड़े काटने से नहीं फैलता है आदि

इस मौके पर महेंद्र उपदेश ऋचा गुप्ता प्रहलाद अर्चना प्रीती अरविंद वंदना संजीव स्नेहलता ध्यानेंद्र कंचन पुष्पेंद्र ममता सुमन बृजेश मनोज लोकेश पूजा महेश अनुग्रह हरिनाम आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: