धारा के विपरीत धारा बहाने वाले सौहार्द शिरोमणि सौरभ पाण्डेय को मिली एक नई पहचान

सौहार्द शिरोमणि डॉ .सौरभ पाण्डेय बने जिम्बाम्बे विश्विद्यालय के मानद कुलपति

 

विश्व मे शांति एवम सद्भावना के प्रसार के लिए मिले अंतरराष्ट्रीय सम्मान से बढ़ा देश का मान

 

धारा के विपरीत धारा बहाने वाले सौहार्द शिरोमणि सौरभ पाण्डेय को मिली एक नई पहचान

 

गोरखपुर

वेबिस्टोन बाइबिल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी जिम्बाम्बे के कुलाधिपति डॉ. वेबिस्टोन जोकोन्या नें धराधाम इंटरनेशनल के प्रमुख ऑनरेरी प्रोफेसर/ डॉ. सौरभ पाण्डेय को मानद कुलपति पद से विभूषित किया है।कुलपति की मानद नियुक्ति सौहार्द शिरोमणि सौरभ पाण्डेय द्वारा दो दशक से ऊपर विश्व शांति,सद्भाव एवम धार्मिक सौहार्द फैलाने के कार्य को ध्यान में रखते हुए दिया गया है।

विदित हो कि वर्तमान समय में जहां व्यक्ति स्वार्थ के वशीभूत होकर धर्म, सम्प्रदाय, जाति, क्षेत्रीयता, भाषावाद जैसे मुद्दों के आधार पर मानवता को विखंडित करने की गतिविधियों में संलिप्त होकर अपनी महिमा मंडन में व्यस्त है, वहीं मानवता के रक्षार्थ “हम एक हैं” की भावना को हृदय में लेकर सर्वधर्म सद्भाव की मशाल को प्रज्वलित करने वाले डॉ.सौरभ पाण्डेय जी “सबमें मालिक एक” पवित्र बोध वाक्य के बल पर नई इबारत लिख रहे हैं।और उनकी इस पवित्र परिकल्पना से विश्व के काफी लोग सराहना करते हुए अनुसरण कर रहे है।सौरभ पाण्डेय द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो की देखते हुए बॉलीबुड फ़िल्म अभिनेता राजपाल यादव द्वारा इनके विचारों पर फ़िल्म बनाने की घोषडा कर चुके है।मानद कुलपति नियुक्ति की सूचना डॉ सौरभ को मेल पर दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: