एडीएम, एसडीएम, सीओ सिटी, प्रोविजनल अधिकारी ने स्वाट टीम गठित कर तुड़वाया जज सिंह अन्ना का अनशन

*एडीएम, एसडीएम, सीओ सिटी, प्रोविजनल अधिकारी ने स्वाट टीम गठित कर तुड़वाया जज सिंह अन्ना का अनशन*

 

जौनपुर/

एसडीएम जौनपुर, एसडीएम, सीओ सिटी, प्रोविजनल अधिकारी ने स्वाट टीम गठित कर व शीघ्र अति शीघ्र अपहरण मामले को उजागर करने का आश्वासन देकर जज सिंह अन्ना का तुड़वाया आमरण अनशन आज 5वें दिन तुड़वाया। कई टीवी चैनलों व भारी जनता के बीच जिलाधिकारी के कहने पर आए यह बड़े-बड़े अधिकारी आज दिन भर कचहरी परिसर में अन्ना के पास मौजूद रहे और हलचल का केंद्र बना रहे। घबराई पुलिस, घबराए अधिकारी बार-बार अन्ना के पास आते रहे और स्वाट टीम गठित करके शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश करने का एडीएम ने कहा और कहा कि जनता स्वतंत्र है जनता की अपेक्षाओं पर हम लोग खरे उतरेंगे और हमारी पूरी कोशिश होगी सर्विलांस टीम, एसओजी टीम पूरी काम कर रही है पुलिस काम कर रही है और स्वाट टीम का अब गठन हो गया है और शीघ्र ही हम मामले को हल करेंगे और रविंद्र नाथ पाठक को उनके परिजनों को सौंपेंगे। आज 26 नवंबर को अनशन के पांचवें दिन अन्ना की हालत बहुत ही चिंताजनक और खराब हो गई थी, आज रात में चिकित्सा विभाग जौनपुर की टीम आती और जबरदस्ती फोर्स के साथ अन्ना को उठाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती करती जिस का आदेश चिकित्सा विभाग ने अपर जिलाधिकारी से करा दिया था, इसलिए अन्ना ने जिलाधिकारी के कहने पर आए समस्त अधिकारियों की बात मान ली और अपना अनशन तोड़ दिया और अन्ना ने चेतावनी दिया कि हमारी समस्या 5 दिन के अंदर हल नहीं की जाती है तो मैं फिर आमरण अनशन करने आऊंगा। एडीएम जौनपुर ने अन्ना को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया और थानाध्यक्ष बरसठी को फटकार लगाया। इस अवसर पर जिले के कई वरिष्ठ पत्रकार व राष्ट्रीय चैनल आज तक आदि कई चैनल और पत्रकार उपस्थित रहे। सबने एक स्वर से अपहरण की घटना को चिंताजनक बताया और शीघ्र ही अपहरण की घटना को पर्दाफाश करने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: