
ग्राम पंचायत अधिकारी व प्रधान की मिलीभगत से विद्यालय की बाउंड्री वाल में किया जा रहा पीला ईटों का प्रयोग
सवाददाता /सुधीर कुमार मिश्रा
पहला सीतापुर की तहसील महमूदाबाद क्षेत्र के ब्लाक पहला अंतर्गत ग्राम पंचायत शमशाबाद के लोनि गांव में बने प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री वाल में पुरानी ईटों तथा पीला ईट से निर्माण कराया जा रहा है। जिसके बारे ग्रामीणों ने मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि जो प्राथमिक विद्यालय लोनि गांव में बाउंड्री बन रही है उसमें पुरानी और पीला ईटा के साथ मानक विहीन सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है जब मीडियाकर्मियों ने लोगों से अधिक जानकारी करनी चाही तब गांव के लोगों ने यह बताया कि इसके बारे में उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के बाद कोई कार्यवाही नही हुई। तब इसके बारे में मीडिया कर्मियों ने ब्लॉक पहला के ग्राम पंचायत शमशाबाद के ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश मिश्रा से बात करनी चाही लेकिन ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश मिश्रा ने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। सूत्रों की माने हां यह ग्राम पंचायत अधिकारी इसी तरीके से जिले के उच्च अधिकारियों का फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझते होंगे अब देखना यह है कि जिले के उच्च अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों की शिकायत से ग्राम पंचायत अधिकारी तथा ग्राम प्रधान के ऊपर शासन व प्रशासन के द्वारा किस प्रकार की कार्यवाही की जाती है या फिर ऐसे ही प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी कार्य करते रहेंगे।