
सीतापुर माननीय राज्यमंत्री खाद्य तथा रसद विभाग उ०प्र० शासन लखनऊ सतीश चन्द्र शर्मा जी द्वारा दिनांक 10.11.2022 को खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत धान कय केन्द्रांे, भारतीय खाद्य निगम के डिपो, औचक निरीक्षण किया गया।
सर्वप्रथम खाद्य विभाग के धान क्रय केन्द्र सिधौली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय वैभव मिश्र, उपस्थिति मिले धान क्रय केन्द्र पर मौजूद धान बेचने वाले कृषकांे से वार्ता की गयी कि किसान श्रीधर शुक्ल, शिवम यादव, एवं अरूण कुमार किसानों द्वारा बताया गया कि धान क्रय केन्द्र पर धान विक्रय करने मे कोई समस्या नही है और समय से भुगतान प्राप्त हो रहा है। केन्द्र पर कुल 3700 कुछ धान कय हुआ है। इसके पश्चात खाद्य विभाग के धान क्रय केन्द्र सीतापुर मंडी प्रथम के निरीक्षण के समय क्षेत्रीय विपणन अधिकारी दीपक श्रीवास्तव उपस्थिति रहे। मो0 रफीक द्वारा बताया गया कि आज सुबह आये है और हमारे धान की तौल चल रही है। भारतीय खाद्य निगम सीतापुर मंडी केन्द्र प्रभारी बीरेन्द्र कुमार केन्द्र पर उपस्थित मिले क्रय पंजिका में अंकित कृषक रामलखन सिंह से माननीय मंत्री जी वार्ता की गयी किसान द्वारा अपना धान विक्रय करना स्वीकार किया गया तथा किसान को भुगतान भी प्राप्त हो गया है। धान क्रय केन्द्रांे पर किसी भी प्रकार की कटौती नही की जा रही और न तो किसानों का उत्पीड़न हो रहा है। शासन द्वारा निर्गत धान क्रय नीति के अनुसार किसानों का गुणवत्ता का धान क्रय किया जाये तथा शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप 48 घण्टे के भीतर किसानों का भुगतान कराना सुनिश्चित करें तथा सकार की मंशा के अनुसार पारदर्शी ढंग से धान क्रय कराया जाये। जिला प्रबन्धक पी०सी०एफ०, पी०सी०यू० एवं यू०पी०एस०एस० एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता को निर्देश दिये गये कि सरकार की मंशा के अनुरूप परदर्शी ढंग से धान क्रय केन्द्रों पर धान क्रय कराया जाये। जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी अपनी-अपनी तहसील में स्थिति धान क्रय केन्द्रों का नियमित निरीक्षण कराया जाना सुनिश्चित करें तथा अनियमितता पाये जाने पर सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्यवाही कराये। किसानों द्वारा कराये गये कृषक पंजीकरण के सत्यापन मे उपजिलाधिकारी, विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। धान क्रय केन्द्रों पर किसानों को अपना धान विक्रय करने में कोई समस्या न होने पाये। जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसानों को अपना धान विक्रय करने में कोई असुविधा न होने पाये उनका धान प्राथमिकता के आधार पर क्रय कराये।
माननीय मंत्री जी द्वारा एस०डब्लू०सी० रामकोट डिपो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में जिला पूर्ति अधिकारी व जिला खाद्य विपणन अधिकारी को सिंगल स्टेट व्यवस्था को सुचारू रूप तथा बेहतर ढंग से चलाये जाने के निर्देश दिये गये माननीय मंत्री जी ने चावल व गेहूँ की गुणवत्ता भी देखी तथा निर्देश दिया कि किसी भी दशा मे कार्ड धारकों को खराब गुणवत्ता का खाद्यान्न वितरित न किया जाये। जिला खाद्य विपणन विपणन अधिकारी को निर्देशशित किया गया कि सिंगल स्टेज के सभी परिवहन ठेकेदार कोटेदारो की दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचाना सुनिश्चित कराये। बैठक मे उपस्थिति नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला प्रबन्धक पी०सी०एफ०, पी०सी०यू० एवं यू०पी०एस०एस० एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता सीतापुर को निर्देशित किया गया कि शासन की मंशा के अनुसार पारदर्शी ढंग से धान खरीद कराये जिला पूर्ति अधिकारी भी खाद्यान्न कार्ड धारकों को वितरण कराये।
जनपद में दिनांक 09.11.2022 तक 23425.87 मी0टन धान क्रय कराया गया है, जिसमें 3463 लाभन्वित किसान है किसानो को भुगतान कराया जा रहा है।